पाली ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजस्थान में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग लम्बे समय से उठती रही है। सत्ता में आने की हर तरह की कोशिश मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के घोषणा पत्र से पत्रकार जगत को इस मांग के पूरा होने की पूरी उम्मीद थी। खासकर हाल ही में राजधानी जयपुर के 571 पत्रकारों के साथ CM अशोक गहलोत द्वारा की गई वादा खिलाफी के बाद। मीडिया जगत भाजपा से बहुत उम्मीद लगाए बैठा था लेकिन भाजपा के संकल्प पत्र से पत्रकारों को निराशा ही हाथ लगी। अब आधे अधूरे मन से ही सही लेकिन एक बार फिर कांग्रेस की ओर देखते पत्रकारों ने उस समय राहत की सांस ली जब कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने पत्रकार सुरक्षा कानून के बारे में आशाजनक बात आईएफडब्ल्यूजे संगठन के पदाधिकारी सुभाष त्रिवेदी के सवाल के जवाब में  कही। शर्मा ने कहा कि यह मुद्दा उन्होंने स्वयं उठाया था इसीलिए उम्मीद है इसे कांग्रेस के घोषणा पत्र में जरूर जगह मिलेगी।