अलवर ब्यूरो रिपोर्ट। 

ज्यादा समय नहीं हुआ कि PM मोदी ने राजस्थान में एक चुनावी सभा में कहा था कि भाजपा 'कमल' के निशाँ पर चुनाव लड़ेगी और उसका कोई चेहरा नहीं होगा। लेकिन बुधवार को अलवर के तिजारा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के भगवाधारी सांसद बालकनाथ के नामांकन में यूपी के CM  आदित्यनाथ ने एक बार फिर वही किया जिसके वे सिद्धहस्त हैं - ध्रुवीकरण। 

"हमने सुना है कि तिजारा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने जिसे उतारा है, वह अपने नाम के साथ बड़ी-बड़ी उपमाएं लगाता है। तालिबान का इलाज तो बजरंग बली की गदा के पास ही है। गाजा पट्‌टी में तालिबानी मानसिकता को इजराइल कैसे कुचल रहा है, आप सब देख रहे हैं।"

यह पहली बार नहीं है कि योगी आदित्यनाथ ने ऐसा किया हो।  योगी ने ना केवल राजस्थान में ध्रुवीकरण किया बल्कि बाकि सभी पार्टी बंधुओं के लिए एजेंडा भी सेट कर दिया था। 

लेकिन इस बार योगी आदित्यनाथ में 'हनुमान जी' के नाम के जबरदस्त उपयोग के बावजूद कर्नाटक की हाल की हार के बावजूद फिर ऐसा किया है। 

1 नवंबर 2023 तिजारा, योगी आदित्यनाथ की सभा। मौका भाजपा प्रत्याशी बालकनाथ की नामांकन रैली।

27 नवंबर 2018 तिजारा, योगी आदित्यनाथ की सभा। मौका भाजपा प्रत्याशी संदीप दायमा के समर्थन में सभा।

करीब करीब पांच साल बीत चुके हैं। इन दोनों तारीखों में ज्यादा कुछ नहीं बदला है सिवाय भाजपा प्रत्याशी के, लेकिन यहां एक और खास बात है जो नहीं बदली है और पांच साल बाद एक बार फिर चुनावी पिटारे से बाहर निकली है। ये है यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और इस बार फिर उनके भाषण में है हनुमान जी का जिक्र।

राजस्थान में आचार संहिता लागू होने के बाद बुधवार को किसी बड़े भाजपा नेता की पहली सभा हुई। इस पहली ही सभा से प्रदेश की राजनीति में हनुमान जी की एंट्री हो गई। यह भी एक संयोग है कि पांच साल पहले तिजारा में ही योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी का जिक्र किया था, उन्होंने कहा था कि हनुमान जी दलित थे। यह पहला मौका था जब किसी ने हनुमान जी की जाति का जिक्र किया और फिर पूरा चुनावी कैंपन इसी के इर्द-गिर्द घूमता रहा।

भाजपा के फायर ब्रांड नेता व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अलवर के तिजारा में इस विधानसभा चुनाव की पहली सभा की। बालकनाथ के लिए योगी ने केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार यानी 'डबल इंजन' की सरकार के फायदे गिनाए। साथ ही, अयोध्या में राम मंदिर, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और UP के बुलडोजर मॉडल को राजस्थान में लागू करने की बात कर एक तरह से मुद्दों का टेंपो भी सेट कर दिया।

योगी की सभा के साथ ही राजस्थान के विधानसभा चुनावों में तालिबान और हनुमानजी की गदा की भी एंट्री हो गई। भाषण के अंत में योगी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दो सुझाव भी दिए। पहला धार्मिक कार्यक्रमों में रुचि लेने का और दूसरा, भाजपा की ओर से लाए जा रहे परिवर्तनों का वाहक बन आराम करने का।

तिजारा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महंत बालकनाथ ने आज नामांकन दाखिल किया। गौरतलब है कि तिजारा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने इमरान खान को प्रत्याशी बनाया है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान का गौरवशाली इतिहास है, लेकिन कांग्रेस इसे कलंकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। कांग्रेस देश की हर समस्या का नाम है। मोदी के नेतृत्व में देश की समस्याओं का एक-एक कर समाधान हो रहा है। सभी समस्याएं कांग्रेस की देन हैं।

योगी आदित्यनाथ के भाषण की बड़ी बातें...

1. राजस्थान में लागू होगा यूपी का बुलडोजर मॉडल
यूपी की तर्ज पर बुलडोजर मॉडल अब राजस्थान में भी लागू होगा। जो अपराधियों को नष्ट करने का काम करेगा और माताओं-बहनों की सुरक्षा करेगा।

2. कांग्रेस ने दी कश्मीर की समस्या
आजाद भारत में सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश का एकीकरण करने के लिए बीड़ा उठाया था। वे सफल भी हुए, लेकिन कांग्रेस ने देश को कश्मीर की एक समस्या दे दी। आर्टिकल 370 की एक समस्या को प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने समाप्त कर दिया। आतंकवाद के ताबूत पर अंतिम कील ठोक दी है। आतंकवाद सदैव के लिए समाप्त होगा, समस्या कांग्रेस की देन है।

3. कांग्रेस राम मंदिर का समाधान नहीं चाहती थी
सरदार पटेल ने सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था। अयोध्या में राम मंदिर के विवाद का समाधान कांग्रेस चाहती ही नहीं थी, लेकिन इसका भी समाधान हो चुका है।

4. पीएम मोदी ने जो कहा, करके दिखाया
अशोक गहलोत जी उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। जहां-जहां भाजपा की डबल इंजन की सरकार है। वहां विकास है, समृद्धि है। हर तबके को सुविधाएं उपलब्ध हो रही है। 2014 में मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे, उन्होंने एक ही बात कही थी- 'सबका विकास, सबका साथ' भावना के साथ काम करेंगे। उन्होंने जो कहा, करके दिखाया।

5. राजस्थान में संतों की हत्या हो रही है
यूपी में एक करोड़ 75 हजार गरीबों को फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया है। पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा, घर-घर नल योजना से शुद्ध पानी पहुंच रहा है, लेकिन राजस्थान कहां है। राजस्थान का पैसा, युवाओं की मेहनत का लाभ राज्य को क्यों नहीं मिल पा रहा है। संतों की हत्या होती है, गो तस्करी होती है, बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। व्यापारी की संपत्ति पर गुंडा कब्जा कर लेता है।

6. यूपी में किसी की हिम्मत नहीं कि बहन-बेटी के साथ गलत कर सके
उत्तर प्रदेश 25 करोड़ की आबादी वाला राज्य है, लेकिन किसी अपराधी की हिम्मत नहीं है कि बहन-बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ कर सके। बेटी की सुरक्षा है तो पूज्य संतों का सम्मान है। गरीब जहां बसा है, वहीं पर उसको जमीन का पट्टा भी दे दिया गया। आवास भी बनाया जा रहा है। लंपी डिजीज से उत्तर प्रदेश में गोवंश को नुकसान नहीं हुआ।

7. भाजपा को लाना जरूरी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार तालिबानी सोच की सरकार है। इसको धराशायी करने के लिए भारतीय जनता पार्टी को लाना जरूरी है। जयपुर में एक तरफ जहां एक मामूली सी बाइक की टक्कर हो जाने पर विशेष समुदाय के लोगों को 50 लाख रुपए तक का मुआवजा दे दिया जाता है तो वहीं कन्हैया लाल की हत्या हो जाने पर उसे मात्र 5 लाख रुपए बड़ी मुश्किल से दिए जाते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार सभी योजनाओं में पिछड़ गई। आज राजस्थान में भाजपा सरकार बनने की शुरुआत वह तिजारा से करने आए हैं।

सीएम हाउस फतवा हाउस बन गया है
बाबा बालकनाथ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सीएम हाउस फतवा हाउस बन गया है। वहां से सनातन धर्म के खिलाफ काम होते हैं। बालकनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार के बारे में बात करने से हमारा मुंह खराब हो जाता है। इस प्रकार का पांच वर्ष का शासन काल रहा।

बालकनाथ ने कहा- धार्मिक यात्राओं पर प्रतिबंध लगाया गया। राजगढ़ में 300 साल पुराना शिव मंदिर तोड़ा गया। ऐसा तो राक्षस भी नहीं करते हैं। किसानों से झूठ बोलकर सरकार बनी है। कांग्रेस सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी दूर करने का लालच दिया और बेरोजगारों का पेपर बेच कर खा गई।