जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जोधपुर में एक जमीन विवाद में नागौर से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा व उनकी बहन सहित तीन लोगों के खिलाफ उदयमंदिर थाने में मामला दर्ज हुआ है। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के उदयमंदिर थाने में इनके खिलाफ इस्तगासे से धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज पेश करना सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।
फरियादी अनिल चौधरी, उषा पूनिया व अन्य ने इस्तगासे से कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दरअसल आदर्श प्रगतिशील गृह निर्माण सहकारी समिति के भूखंड विवाद का मामला है। जिसमें पहले ज्योति ने समिति के सदस्यों पर केस किया था जिसमें ज्योति केस हार गई थी।
फिर समिति के सदस्यों ने धोखाधड़ी, मानहानि सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाने थाने पहुंचे वहां एफआईआर दर्ज नहीं होने पर एमएम 6 कोर्ट में इस्तगासा पेश किया था जिस पर कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के 17 नवंबर को आदेश दिए थे। जिस पर उदयमंदिर थाने में कल 27 तारीख को मामला दर्ज किया गया।
0 टिप्पणियाँ