चुनाव डेस्क 

राजस्थान में मतदान के अगले दिन यानी रविवार को कई प्रत्याशी आराम के मूड में नजर आए। उन्होंने परिवार के साथ समय बिताया। कुछ उम्मीदवार लोगों से फीडबैक लेने पहुंचे तो किसी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत की। सीएम अशोक गहलोत का आज कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं था। सीएम ने रविवार को जयपुर में नजदीकी नेताओं से फीडबैक लिया। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज सुबह ही जयपुर से दिल्ली चले गए। वे अगले कुछ दिन दिल्ली में रहेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को बांसवाड़ा पहुंचीं। हेलीपैड से वसुंधरा कार से सीधे त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंचीं। करीब 30 मिनट पूजा-अर्चना की। पार्टी प्रत्याशी धनसिंह रावत, जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल सहित कई पदाधिकारी भी उनके साथ थे।

कोटा उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी शांति धारीवाल कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद घूमने निकल गए।
कोटा उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी शांति धारीवाल कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद घूमने निकल गए।

घूमने निकले धारीवाल
कोटा उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी शांति धारीवाल आज सुबह कुछ समय परिवार के साथ बैठे और नाश्ता किया। इसके बाद अपने निवास पर कार्यकर्ताओं से मिले। कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वे कार से घूमने निकल गए।

सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने परिवार के साथ समय बिताया।
सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने परिवार के साथ समय बिताया।

पुष्पेंद्र भारद्वाज ने परिवार के साथ बिताया समय
सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज आज सुबह जल्दी घर से नहीं निकले। वे आराम से उठे और परिवार के साथ चाय पी। पत्नी और बच्चों के संग समय बिताया। उसके बाद घर आए कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की। भारद्वाज ने कहा- मेरा चुनाव आम जनता का चुनाव रहा। सांगानेर बीजेपी की ट्रेडिशनल सीट मानी जाती है, लेकिन इस बार उनको भी पसीना आ गया। हमने पूरे 5 साल जनता के बीच रहकर उनकी सेवा की। कोरोना काल में भी परिवार की चिंता किए बिना लोगों के बीच रहे। मुझे पूरा विश्वास है कि इसका फायदा चुनाव परिणाम में देखने को मिलेगा।

हवामहल से बीजेपी उम्मीदवार बालमुकुंद आचार्य जयपुर के मंदिरों में पहुंचे। यहां पूजा-अर्चना की।
हवामहल से बीजेपी उम्मीदवार बालमुकुंद आचार्य जयपुर के मंदिरों में पहुंचे। यहां पूजा-अर्चना की।

जयपुर के मंदिरों में पहुंचे बालमुकुंद
हवामहल से बीजेपी प्रत्याशी महंत बालमुकुंद आचार्य ने कहा- मैं हमेशा अपने रूटीन से उठा। हमेशा की तरह सुबह ढाई घंटे पूजा-अर्चना की। गोविंद देवजी, ताड़केश्वर मंदिर जाकर दर्शन किए। उसके बाद चारदीवारी के खंडित मंदिर जाकर भगवान को प्रणाम किया। उन्होंने कहा- हम इन मंदिरों में फिर भगवान की प्राण प्रतिष्ठा करवाएंगे।

बालमुकुंद ने कहा- चुनावों के चलते ऑफिस में बैठने का समय कम मिलता था। आज फुर्सत का समय था तो ऑफिस में बैठकर कार्यकर्ताओं से आराम से चुनावी चर्चा की। उन्होंने हवामहल सहित जयपुर की सभी 8 सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा भी किया।

हवामहल विधानसभा क्षेत्र से आर आर तिवाड़ी ने पोता-पोती के साथ घर पर समय बिताया।
हवामहल विधानसभा क्षेत्र से आर आर तिवाड़ी ने पोता-पोती के साथ घर पर समय बिताया।

आरआर तिवाड़ी ने पोता-पोती के साथ खेला शतरंज
हवामहल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आरआर तिवाड़ी आज मतदान की थकान मिटाने के लिए देरी से उठे। घर में पोता-पोती के साथ शतरंज खेला। उसके बाद ठाकुर जी के मंदिर में जाकर दर्शन किए। उन्होंने कहा- सार्वजनिक जीवन में कोई आराम नहीं होता है। चुनाव के कारण थकान थी, इसलिए आज सुबह 11 बजे उठा। चुनावी भागदौड़ में देर से सोना और जल्दी उठने का क्रम पिछले एक महीने से जारी था। वोटिंग के बाद अब सुकून महसूस कर रहा हूं। उन्होंने वोटिंग प्रतिशत बढ़ने को लेकर कहा कि यह वोटिंग प्रतिशत कांग्रेस सरकार की चुनावी गांरटी का परिणाम है।

कोटा दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी संदीप शर्मा घर में ही बने मिनी जिम में एक्सरसाइज करते नजर आए।
कोटा दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी संदीप शर्मा घर में ही बने मिनी जिम में एक्सरसाइज करते नजर आए।

चुनावी कसरत के बाद जिम एक्सरसाइज
कोटा दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी संदीप शर्मा भी सुबह आराम के मूड में नजर आए। उनके सुभाष नगर स्थित घर पर सुबह-सुबह दोस्त और कार्यकर्ता मिलने पहुंचे। उन्होंने उनके साथ बैठकर चाय नाश्ता किया। इससे पहले वे घर में ही बने मिनी जिम में एक्सरसाइज करते नजर आए। एक्सरसाइज के दौरान ही हुई बातचीत में संदीप ने कहा- काफी दिनों से एक्सरसाइज करने का समय ही नहीं मिल पा रहा था, न परिवार के साथ समय बिता पा रहा था। चुनाव के दौरान देर रात घर आना, चार घंटे ही सो पाना और फिर सुबह जनसंपर्क के लिए निकल जाना, यह दिनचर्या थी।

गोविंद सिंह डोटासरा ने परिवार के साथ समय बिताया।
गोविंद सिंह डोटासरा ने परिवार के साथ समय बिताया।

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को परिवार के साथ समय बिताया। वे बच्चे के साथ खेलते दिखे। सीकर पर अपने आवास से ही कार्य करते नजर आए। कुछ लोगों ने उनसे मुलाकात की।