जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने देर रात 16 और उम्मीदवारों की घोषणा की है। बीजेपी के दो पूर्व विधायकों को रात में ही आरएलपी में शामिल कर उन्हें टिकट दे दिया। बीजेपी के पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत को शिव और तरूण राय कागा को चौहटन सीट से आरएलपी का टिकट दिया है। धोद से कांग्रेस विधायक परसराम मोरदिया के बेटे महेश मोरदिया को टिकट दिया है।
आरएलपी ने चौमू से छुट्टन यादव, पचपदरा से थान सिंह राजपुरोहित, अलवर ग्रामीण से मुकेश कुमार खटीक, बांदीकुई से पंकज कुमार शर्मा, आमेर से विनोद जाट, पिलानी से रामस्वरूप सिंह मेघवाल, बस्सी से सुरेश कुमार मीणा, विद्याधर नगर से मोनिका चंदेल, नोहर से नारायण स्वामी, सिवाना से महेंद्र कुमार जैन, बाड़मेर से जोगाराम डूडी, रायसिंह नगर से दर्शन सिंह बावरी और राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ से सुनीता मीना को टिकट दिया है।परसराम मोरदिया काे कांग्रेस ने टिकट काटा, आरएलपी ने बेटे को दियाध्रोद से कांग्रेस विधायक परसराम मोरदिया काा कांग्रेस ने टिकट काट दिया, आरएलपी ने मोदरिया के बेटे महेश माेरदिया को टिकट दिया है।
0 टिप्पणियाँ