चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी l
प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ 10 दिन का समय शेष रह गया है जिसके चलते चित्तौड़गढ़ जिले में अब प्रत्याशियों ने जनसंपर्क भी तेज कर दिया है। प्रमुख दलों के शीर्ष नेताओं की मतदाताओं को लुभाने के लिए रेलियों और जनसभाओ के आयोजन भी किया जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 17 नवंबर को चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहेंगे l
इसके बारे में पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए चित्तौड़गढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह 17 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम में एक विशाल जन सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस जनसभा में चित्तौड़गढ़ जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मौजूद रहेंगे l इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाले इस जनसभा के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले गांधी परिवार के जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी चित्तौड़गढ़ के इसी मैदान में चुनाव में रैलियां कर चुके हैं।
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ