चुनाव डेस्क। 

राजस्थान विधानसभा चुनाव के वोट पड़े हुए आज चौथा दिन है और परिणाम घोषित होने में अभी तीन दिन बाकी हैं। आमतौर पर माना जाता है कि यदि कोई भी दमदार प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरता है तो उसके खुद के वोट वाले बूथ में वोटिंग बंपर होती है चाहे वो उसी विधानसभा से लड़े या कहीं और से। जयपुर जिले की 19 सीटों पर चुनाव लड़े प्रत्याशियों को इस बार औसतन 20 दिन चुनाव प्रचार के लिए मिला। ऐसे में यह देखना रुचिकर होगा कि मैदान में डटे खुदकी जीत का दावा कर रहे प्रत्याशियों के 'होम बूथ' पर वोटिंग कैसी रही। 

आंकड़े बता रहे हैं कि 19 सीटों पर चुनाव लड़े 11 प्रमुख प्रत्याशी ऐसे रहे। जो जिले में हुई औसत वोटिंग के बराबर वोटिंग भी अपने बूथ पर नहीं करवा सके। यानी इन प्रत्याशियों का जिन बूथ पर वोट डलता है। उन बूथ पर वोटिंग का प्रतिशत 70 फीसदी से भी नीचे रहा।

इस विधानसभा चुनाव में जयपुर की 19 विधानसभा सीटों पर 75 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई, जो अब तक की सर्वाधिक वोटिंग का रिकॉर्ड है।

3 प्रत्याशियों के गृह बूथों पर हुई बंपर 90% पोलिंग 

वोटिंग के मामले में बस्सी के बीजेपी प्रत्याशी चंद्रमोहन मीणा का बूथ सबसे आगे रहा। मीणा का वोट बस्सी विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 215 राजकीय प्राथमिक स्कूल, जयरामकाबांस में लगता है। इस बार इस बूथ पर वोटिंग 94.43 फीसदी रहा। वहीं दूसरे नंबर पर कोटपूतली से बीजेपी प्रत्याशी हंसराज मीणा की रही। हंसराज का वोट कोटपूतली विधानसभा के बूथ संख्या 54 पर लगता है और राजकीय प्राथमिक स्कूल, कांवर नगर, ग्रामीण बासडी में लगता है, जिस पर वोटिंग 92.87 फीसदी हुई। वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर फुलेरा से कांग्रेस प्रत्याशी विद्याधर सिंह का है। उनका खुद का वोट राजकीय प्राथमिक स्कूल, इटावा रोड, फुलेरा विधानसभा में बूथ संख्या 143 पर है, जहां वोटिंग प्रतिशत इस बार 90.64 फीसदी रहा।

रफीक खान सबसे फिसड्‌डी
अपने बूथ पर वोटिंग के मामले में आदर्श नगर से कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक रफीक खान सबसे फिसड्‌डी रहे। खान का सिविल लाइंस विधानसभा के वोटर हैं। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क में स्थित बूथ नंबर 43 पर वोटिंग प्रतिशत 54.59 ही हुई। वहीं सिविल लाइन क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी गोपाल शर्मा भी इस मामले फेल रहे। वह खुद भी झोटवाड़ा क्षेत्र के वोटर हैं। गोपाल शर्मा का वोट एनएवीपी स्कूल, डीसीएम रोड पर बूथ संख्या 326 पर है, जहां मतदान प्रतिशत 66.27 फीसदी रहा।

जिस बूथ पर इन प्रत्याशियों ने डाला वोट वहां 70 प्रतिशत नहीं हुई वोटिंग

नामनिर्वाचन विधानसभा क्षेत्रखुद का वोटबूथ नंबरमतदान प्रतिशत
सतीश पूनिया (भाजपा)आमेरब्राइट फ्यूचर स्कूल, निर्माण नगर, झोटवाड़ा विधानसभा33267.65
पुष्पेद्र भारद्वाज (कांग्रेस)सांगानेरराजकीय प्राथमिक स्कूल, सुमेर नगर, सांगानेर विधानसभा6068.46
कालीचरण सराफ (भाजपा)मालवीय नगरसीनियर सेकेंडरी स्कूल आदर्श विद्या मंदिर, जय जवान कॉलोनी, मालवीय नगर विधानसभा12467.64
रवि नैयर (भाजपा)आदर्श नगरसामुदायिक केंद्र, तिलक नगर, उदय मार्ग, मालवीय विधानसभा4068.11
अमीन कागजी (कांग्रेस)किशनपोलगौड़ विप्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल, किशनपोल विधानसभा2666.32
गोपाल मीना (कांग्रेस)जमवारामगढराजकीय महात्मा गांधी स्कूल, छापरवास, जमवारामगढ़ विधानसभा9069
महेन्द्र पाल मीना (भाजपा)जमवारामगढमहात्मा गांधी स्कूल, जमवारामगढ़, जमवारामगढ़ विधानसभा8168.28
राज्यवर्धन सिंह राठौड, (भाजपा)झोटवाड़ाटैगोर पब्लिक स्कूल, वैशाली नगर, विधानसभा झोटवाड़ा26467.38
आशुसिंह सुरपुरा, (निर्दलीय)झोटवाड़ाब्राइट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वैशाली नगर, विधानसभा झोटवाड़ा25860.17

इन प्रत्याशियों के बूथ पर हुई 70 से 87 फीसदी वोटिंग

नामनिर्वाचन विधानसभा क्षेत्रखुद का वोटबूथ नंबरमतदान प्रतिशत
मनीष यादव (कांग्रेस)शाहपुराराजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, बिलांदरपुर, विधानसभा शाहपुरा8987.08
आलोक बेनीवाल (निर्दलीय)शाहपुराराजकीय प्राथमिक स्कूल, नया बस स्टैंड,कलवानियों का बास, विधानसभा शाहपुरा10886.18
लक्ष्मण मीना (कांग्रेस)बस्सीराजकीय प्राथमिक स्कूल,सियाकाबांस, बस्सी विधानसभा22085.86
आरआर तिवाड़ी (कांग्रेस)हवामहलश्रीचित्रा गुप्ता ट्रस्ट, कल्याणजी का रास्ता, किशनपोल विधानसभा4684.93
रामवतार बैरवा (भाजपा)चाकसूराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,रोड नंबर-416684.57
शिखा मिल (कांग्रेस)चौमूंमहात्मा गांधी स्कूल, राधास्वामी बाग, चौमूं20084.13
उपेन यादव (भाजपा)शाहपुराराजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, मनोहरपुर, शाहपुरा विधानसभा14684.06
प्रेमचंद बैरवा (भाजपा)दूदूमहात्मा गांधी स्कूल, श्रीनिवासपुरा झाग, दूदू विधानसभा18582.53
दीया कुमारी (भाजपा)विद्याधर नगरपेंशन भुगतान अधिकारी कैंपस, हवामहल विधानसभा9580.51
बाबूलाल नागर (कांग्रेस)दूदूराजकीय बालिका स्कूल, उगरियावास, दूदू विधानसभा11277.52
वेदप्रकाश सोलंकी (कांग्रेसचाकसूसीनियर सेकेंडरी स्कूल आदर्श विद्या मंदिर,चाकसू विधानसभा16277.38
गंगादेवी (कांग्रेस)बगरूमहात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल,ठिकरिया,बगरू विधानसभा3477.13
मुकेश गोयल (निर्दलीय)कोटपूतलीराजकीय बालिका स्कूल,कोटपूतली, विधानसभा कोटपूतली7676.82
राजेन्द्र यादव (कांग्रेस)कोटपूतलीराजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, खेडकी वीरभान, विधानसभा कोटपूतली4776.22
बालमुकुंद आचार्य (भाजपा)हवामहलसंस्कृत स्कूल, हाथोज, झोटवाडा विधानसभा13076.20
इंद्राज गुर्जर (कांग्रेस)विराटनगरराजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, पावटा, विधानसभा विराटनगर674.39
रामलाल शर्मा (भाजपा)चौमूंराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिहारीपुरा, आमेर विधानसभा4072.42
प्रशांत शर्मा (कांग्रेस)आमेरप्ले बॉक्स प्राइमरी स्कूल,हेम मार्ग, स्वेज फार्म, सिविल लाइन विधानसभा17272.39
अर्चना शर्मा (कांग्रेस)मालवीय नगरसामुदायिक केंद्र, शांति विहार,कल्याणनगर, बगरू विधानसभा28971.99
कैलाश वर्मा, (भाजपा)बगरूराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जयसिंहपुरा,बगरू विधानसभा10271.81
सीताराम अग्रवाल (कांग्रेस)विद्याधर नगरमहात्मा गांधी स्कूल,सेक्टर-2 विद्याधर नगर विधानसभा14671.80
प्रतापसिंह खाचरियावास (कांग्रेस)सिविल लाइनकुमावत क्षत्रिय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिविल लाइन विधानसभा12871.74
कुलदीप (भाजपा)विराटनगरकुमावत क्षत्रिय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिविल लाइन विधानसभा5571.44
निर्मल कुमावत (भाजपा)फुलेराराजकीय बालिका स्कूल, गोवर्धनपुरा,फुलेरा विधानसभा21871.36
चंद्रमनोहर बटवाडा (भाजपा)किशनपोलराजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बाबा हरिश्चद्र मार्ग, किशनपोल विधानसभा6770.68