जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण तीन दिन तक हुई ओलावृष्टि और बारिश अब थम गई। बुधवार सुबह अजमेर, जोधपुर, बीकानेर और जयपुर संभाग के कई जिलों में कोहरा देखने को मिला। बादल हटने के बाद सर्द हवा शुरू हो गई, जिससे ठिठुरन बढ़ गई। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक दिसंबर अब अगले 3-4 चार दिन तापमान में गिरावट होगी और सर्दी के तेवर तेज होंगे।

हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। संभावना है कि यहां तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस तक और गिर सकता है। सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। बीकानेर, गंगानगर के अलावा सीकर, चूरू, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, सवाई माधोपुर, जैसलमेर समेत कई जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। इस कारण इन शहरों में सुबह विजिबिलिटी कम रही।

अजमेर में बुधवार सुबह कोहरा छाया रहा। शहर के चारों तरफ फैली पहाड़ियां नजर ही नहीं आ रही थी।
अजमेर में बुधवार सुबह कोहरा छाया रहा। शहर के चारों तरफ फैली पहाड़ियां नजर ही नहीं आ रही थी।

जयपुर में मंगलवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन
मंगलवार को जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग के जिलों में दिनभर बादल छाए रहे। जयपुर, अलवर, दौसा में कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई। दोपहर बाद आसमान साफ हुआ और हल्की धूप निकली। जयपुर में बुधवार को दिन का तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया। बुधवार को दिन का सबसे ज्यादा तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस डूंगरपुर में रहा।

रात के तापमान में आया उतार-चढ़ाव
राजस्थान में मौसम खुलने के साथ ही रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक का उतार-चढ़ाव आया है। राजधानी जयपुर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस था, जो आज गिरकर 13.7 पर आ गया। इसी तरह चूरू में न्यूनतम तापमान 11.9 था, जो आज बढ़कर 13.5 पर पहुंच गया। करौली में भी आज न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 13.6 पर आ गया। बारां में आज का न्यूनतम तापमान 15.7, धौलपुर में 15.9, उदयपुर में 14.8, चित्तौड़गढ़ में 11.9 और कोटा में 15.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

मौसम विभाग का दावा है कि आने वाले दो-तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा।
मौसम विभाग का दावा है कि आने वाले दो-तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान

शहरअधिकतमन्यूनतम
अजमेर22.613.5
भीलवाड़ा20.213.6
अलवर24.813
जयपुर20.113.7
पिलानी (झुंझुनूं)21.713
सीकर22.512.5
कोटा22.815.7
चित्तौड़गढ़22.211.9
उदयपुर2314.8
धौलपुर23.515.9
बारां2315.7
डूंगरपुर25.916.3
सिरोही18.810.4
करौली21.113.6
बाड़मेर24.213.4
पाली2413.6
जैसलमेर23.412.7
जोधपुर24.215.2
बीकानेर21.114.3
चूरू23.513.5
गंगानगर24.313.8
हनुमानगढ़24.912
जालोर24.515.1