जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बुधवार तड़के राजस्थान में तीन जगहों पर रेड डाली। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) साजिश मामले में NIA ने छापेमारी की है। NIA टीमों ने सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय पुलिस की भी मदद ली है। टीम ने कुछ संदिग्धों को भी राउंड अप किया है।

सूत्रों के मुताबिक, NIA टीमों ने बुधवार तड़के राजस्थान के कोटा, टोंक और गंगापुर में कई जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की। NIA टीमों ने स्थानीय पुलिस की मदद से PFI के ठिकानों पर रेड डाली। NIA टीमों के छापेमारी की सूचना लगते ही लोगों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा के लिहाज से लोकल पुलिस को शामिल किया गया था। छापेमारी कर कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। PFI ठिकानों से मिले डॉक्यूमेंट और IT गैजेट्स को भी टीम खंगाल रही है।