जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

कांग्रेस ने प्रदेश की 200 सीटों में से 80 पर नाम तय कर लिए हैं। मुख्यमंत्री, 23 मंत्रियों सहित सभी दिग्गजों के नाम इसमें शामिल हैं। इनमें कमिटमेंट वाले वे निर्दलीय विधायक भी हैं, जिन्होंने 2020 में सरकार बचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।

दिल्ली में हुई मीटिंग में करीब 125 सीटों के नामों पर चर्चा हुई, लेकिन सहमति 80 सीटों पर ही बनी। इनमें सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और स्पीकर डॉ. सीपी जोशी के खेमे सहित सर्वे में शामिल नाम हैं। शेष 120 सीटों पर पार्टी नए, युवा और महिला चेहरों को आगे लाने की रणनीति अपना सकती है। सभी सर्वे में बेहतर परफॉर्म करने वाले, सभी ऑब्जर्वर्स के फीडबैक में आए दावेदारों को साथ रखते हुए ही इन नामों को तय किया गया है। 50 नामों की पहली सूची नवरात्र स्थापना के बाद जारी होगी।

बताया गया है कि भाजपा की सूची के बाद अब पार्टी फिर से नई रणनीति के तहत उन सीटों पर सर्वे कराएगी और टिकट तय करेगी। दिल्ली में सीएम गहलोत ने मीडिया से कहा कि अभी तो प्रोसेस शुरू हुई है। मैं समझता हूं कि 18 तारीख के आसपास सूची की उम्मीद कर सकते हैं। जब सीईसी की बैठक शुरू होगी। तभी बता पाएंगे कि फाइनल कब होगा।

सीएम गहलोत, डोटासरा, पायलट, जोशी सहित ज्यादातर पुराने चेहरे दिखेंगे, डूडी की जगह उनके भतीजे अतुल को मिल सकता है टिकट। वहीं, भाजपा की दूसरी सूची के बाद कांग्रेस ऐसी सीटों पर विचार करेगी जहां दो से तीन दावेदारों में विवाद है।

सीटप्रत्याशी
हनुमानगढ़विनोद चौधरी
नोहरअमित चाचान
तारानगरनरेंद्र बुढ़ानिया
झोटवाड़ालालचंद कटारिया
कामांजाहिदा खान
वैरभजनलाल जाटव
सिकरायममता भूपेश
बस्सीलक्ष्मण मीणा
राजाखेड़ारोहित बोहरा
लालसोटपरसादीलाल मीणा
स. माधोपुरदानिश अबरार
खंडारअशोक बैरवा
नावांमहेंद्र चौधरी
सरदारपुराअशोक गहलोत
रानीवाड़ारतन देवासी
जोधपुर शहरमनीषा पंवार
डूंगरपुरगणेश गोघरा
बांसवाड़ाअर्जुनसिंह बामणिया
पीलीबंगाविनोदकुमार गोड़वाल
खाजूवालागोविंदराम मेघवाल
बीकानेर प.बीडी कल्ला
कोलायतभंवर सिंह भाटी
डूंगरगढ़मंगलाराम गोदारा

नोखा

रामेश्वर डूडी/अतुल
सादुलपुरकृष्णा पूनिया
सरदारशहरअनिल शर्मा
सुजानगढ़मनोज मेघवाल
झुंझुनूंबृजेंद्र ओला
मंडावारीटा चौधरी
नवलगढ़राजकुमार शर्मा
फतेहपुरहाकम अली
लक्ष्मणगढ़गोविंदसिंह डोटासरा
दातारामगढ़वीरेंद्र चौधरी

कोटपूतली

राजेंद्र यादव
विराटनगरइंद्राज गुर्जर
जमवारामगढ़गोपाल मीणा

​​​​​​​​​​​​​​सिविल लाइंस

प्रतापसिंह खाचरियावास
किशनपोल ​​​​​​​अमीन कागजी
आदर्श नगररफीक खान
मालवीय नगरअर्चना शर्मा
चाकसू ​​​​​​​अशोक तंवर
बानसूरशकुंतला रावत
अलवर ग्रा.टीकाराम जूली
डीग-कुम्हेरविश्वेंद्र सिंह
बयानाअमर सिंह जाटव
बसेड़ीखिलाड़ीलाल बैरवा
सपोटरा ​​​​​​​रमेश मीणा
बांदीकुईगजराज खटाना
दौसामुरारीलाल मीणा
निवाईकमल बैरवा
टोंकसचिन पायलट
केकड़ी ​​​​​​​रघु शर्मा
लाडनूं ​​​​​​​मुकेश भाकर
डीडवाना ​​​​​​​चेतन डूडी
जायलमंजू मेघवाल
मकरानाजाकिर हुसैन गैसावत
​​​​​​​​​​​​​​परबतसररामनिवास गावड़िया
शेरगढ़मीना कंवर
ओसियांदिव्या मदेरणा
लूणी ​​​​​​​महेंद्र विश्नोई
पोकरणशालेह मोहम्मद
बाड़मेरमेवाराम जैन
बायतू ​​​​​​​हरीश चौधरी
पचपदरा ​​​​​​​मदन प्रजापत
सिरोहीसंयम लोढ़ा
गोगुंदामांगीलाल गरासिया
खेरवाड़ादयाराम परमार
वल्लभनगर ​​​​​​​प्रीति शक्तावत
बागीदौरामहेंद्रजीतसिंह मालवीया
निंबाहेड़ाउदयलाल आंजना
भीमसुदर्शन सिंह रावत
नाथद्वारा ​​​​​​​डॉ. सीपी जोशी
मांडलरामलाल जाट
जहाजपुर ​​​​​​​धीरज गुर्जर
हिंडोलीअशोक चांदना
बूंदीहरिमोहन शर्मा
कोटा उत्तरअमित धारीवाल
कोटा दक्षिणराखी गौतम
अंता ​​​​​​​प्रमोद जैन भाया

इनके अलावा और भी कई नाम कांग्रेस की पहली सूची में शामिल हो सकते हैं। जिनमें सरकार को संकट के समय बचाने वाले नाम भी हैं। वहीं, संयम लोढ़ा, रतन देवासी और धीरज गुर्जर जैसे नाम भी इस सूची में जगह बना सकते हैं।