दौसा ब्यूरो रिपोर्ट। 

चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने लालसोट में कहा कि टिकट वितरण का काम हाईकमान का है। फिलहाल प्रत्याशियों की लिस्ट लगभग बनकर तैयार है।

मंत्री ने भाजपा के पोस्टर में बिना कर्ज लेने वाले किसान का फोटो लगाने के मामले में कहा कि भाजपा ने आपराधिक कृत्य किया है। ऐसे में इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भाजपा के खिलाफ इस मामले में मुकदमा दर्ज होगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि ईआरसीपी के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा खिलाफी की है। लेकिन राजस्थान सरकार ने अपने स्तर पर 13 हजार करोड़ रुपए स्वीकृत करके ईआरसीपी का काम शुरू किया है।