जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
डीजीपी उमेश मिश्रा ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में 4 आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क और प्रशस्ति रोल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में स्पेशल निदेशक के पद पर तैनात डीसी जैन, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, एसीबी में डीआईजी कालूराम रावत और मुख्यमंत्री कार्यालय में पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा को विभिन्न उत्कृष्ट कार्यों के लिए डीजीपी डिस्क और प्रशस्ति रोल प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महानिदेशक पुलिस कानून व्यवस्था राजीव शर्मा, महानिदेशक पुलिस साइबर सुरक्षा डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा सहित पुलिस मुख्यालय में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण मौजूद थे। इस मौके पर एडीजी वीके सिंह ने आईपीएस एसोसिएशन की ओर से डीसी जैन की उनके विशिष्ट योगदान के लिए सराहना की। कार्यक्रम का संचालक आईजी अशोक गुप्ता ने किया।
0 टिप्पणियाँ