जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (सीपीएम) ने सोमवार दोपहर को पहली लिस्ट जारी कर दी। सीपीएम ने 17 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। सीपीएम के दोनों विधायकों को टिकट दिए गए हैं। अमराराम दांतारामगढ़ सीट से चुनाव लड़ेंगे। भादरा से मौजूदा विधायक बलवान पूनिया और डूंगरगढ़ से गिरधारी महिया को टिकट दिया है। पूर्व विधायक पेमाराम धोद से उम्मीदवार होंगे।

विधानसभा क्षेत्रकिसको मिला टिकट
धोद (सीकर)पेमाराम
दांतारामगढ़ (सीकर)अमराराम
लक्ष्मणगढ़ (सीकर)विजेंद्र ढाका
सीकरउस्मान खान
हनुमानगढ़रघुवीर शर्मा
भादरा (हनुमानगढ़)बलवान पूनिया
नोहर (हनुमानगढ़)मंगेज चौधरी
रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर)श्योपत राम मेघवाल
अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर)शोभा सिंह ढिल्लों
डूंगरपुरगौतम डामोर
तारानगर (चूरू)निर्मल कुमार प्रजापत
सरदारशहर (चूरू)छगनलाल चौधरी
सादुलपुर (चूरू)सुनील पूनिया
झाड़ोल (उदयपुर)प्रेम पारगी
लाडनूं (नागौर)भागीरथ यादव
नावां (नागौर)कानाराम बिजारणियां
डूंगरगढ़ (बीकानेर)गिरधारी लाल महिया