जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

2280 मीटर के झाेटवाड़ा (राव शेखाजी) आरओबी के पहले फेज में बनकर तैयार 1540 मीटर पर सफर गुरुवार से शुरू हाे गया है। निवारू राेड टी-पॉइंट से अम्बाबाड़ी तक आरओबी पर ट्रैफिक शुरू हाेने से जाम से कुछ राहत मिली। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने आरओबी के पहले फेज का गुरुवार काे सरकारी आवास से वर्चुअल उद्‌घाटन किया। बाकी बचे झाेटवाड़ा की तरफ बचे 740 मीटर के दूसरे फेज का काम अगले 4 महीने में पूरा होने का दावा है। इसके बाद झाेटवाड़ा पंचायत से अम्बाबाड़ी तक वाहन बिना जाम में फंसे निकल सकेंगे।

अभी लता सर्किल से 10 मीटर की झोटवाड़ा पुलिया आरओबी पूरा होने के बाद ऊपर और नीचे दोनों तरफ मिलाकर 20.5 मीटर की हो जाएगी। इस अवसर पर विधायक नरपत सिंह राजवी, जेडीसी डॉ. जोगा राम, निगम ग्रेटर आयुक्त बाबू लाल गोयल, डीसीपी ट्रैफिक प्रहलाद कृष्णया, निदेशक अभियांत्रिकी सर्वश्री देवेन्द्र गुप्ता, अजय गर्ग, परियोजना के अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव जैन, अधीक्षण अभियंता अवधेश माथुर, अधिशासी अभियंता अजयप्रताप सिंह उपस्थित रहे।

प्राेजेक्ट पूरा हाेने के 3 फायदे जानिए...

  1. बड़ा फायदा कालवाड़ राेड से आने वाले 1 लाख वाहनाें काे होगा। झाेटवाड़ा पंचायत समिति से 10.5 मीटर चाैड़ाई का 3 लेन का आरओबी मिलेगा। इससे सीधे चाैमूं सर्किल व अम्बाबाड़ी की कनेक्टिविटी मिलेगी।
  2. वैशाली नगर, खातीपुरा से अम्बाबाड़ी, वीकेआई जाने वाले 15-20 हजार वाहनाें काे लता सर्किल से घूमकर नहीं आना पड़ेगा। नए बन रहे रैम्प से सीधे ब्रिज से कनेक्ट हो सकेंगे।
  3. रैम्प बनने से लता सर्किल पर दबाव कम होगा। इससे खातीपुरा से कालवाड़ की ओर जाने वाले 5 से 10 हजार वाहनाें काे फायदा मिलेगा।

कालवाड़ रोड से सीधे अम्बाबाड़ी पहुंचेंगे वाहन; वैशाली-खातीपुरा वालों को लता सर्किल से नहीं घूमना पड़ेगा

पहले फेज से फायदा; निवारू राेड से 20-30 हजार वाहनाें के लिए आरओबी शुरू हाे चुका है। पहले झाेटवाड़ा पुलिया, चाैमूं सर्किल, अम्बाबाड़ी तिराहा पर जाम लगता था। इस 2.2 किमी के रास्ते काे पार करने में 15-20 मिनट लगते थे, अब यह सफर केवल 2-3 मिनट में पूरा हाेगा।