जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

भाजपा के वरिष्ठतम नेताओं में से एक स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत के इकलौते दामाद नरपत सिंह राजवी की पारंपरिक सीट से वर्तमान राजसमंद सांसद और जयपुर के पूर्व राज घराने की दिया कुमारी को टिकट देने पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। जहाँ एक ओर दिया कुमारी का कहना है कि वे हमेशा पार्टी के आदेश का पालन करती रहीं हैं तथा इस बार भी करेंगी। दिया ने कहा कि विद्याधर  नगर से टिकट की घोषणा के बाद उन्होने नरपत सिंह राजवी से आशीर्वाद भी माँगा।  यह बात और है कि राजवी ने आशीर्वाद दिया नहीं। दिया को आशीर्वाद मिला भाजपा के उन पार्षदों का जिनको भाजपा ने राजवी के विरोध के बावजूद टिकट दिया था और वे जीतकर आए थे।  ऐसे सभी पार्षद एकत्रित होकर अपना समर्थन देने दिया कुमारी के पास पहुंचे। दिया ने उनके किसी भी तरह के विरोध से इंकार किया और कहा कि वे स्वर्गीय शेखावत के परिवार का सम्मान करती हैं। 

दूसरी तरफ राजवी टिकट काटने से खासे नाराज दिखाई दिए। दरअसल नरपत सिंह इस बार अपने पुत्र अभिमन्यु सिंह के लिए टिकट चाहते थे लेकिन पार्टी ने तीन बार के इस विधायक की बात नहीं सुनी। नाराज नरपत सिंह ने तो यहां तक कहा कि उनकी समझ से बाहर है कि मुगलों के सामने घुटने टेकने वाले राज परिवार और महाराणा प्रताप के खिलाफ लड़ने वालों को भाजपा क्यों टिकट दे रही है। राजवी ने पार्टी के संगठन मंत्री चंद्रशेखर पर आरोप लगाया कि वे उनकी बात का जवाब ही नहीं देते और पता नहीं किस काम में व्यस्त रहते हैं। राजवी ने कहा आने वाली 23 अक्टूबर को स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत की जयंती है, ऐसे में पता नहीं पार्टी नेता अब उनको किस मुंह से श्रद्धांजलि देंगे। राजवी ने साफ़ कहा कि उनको व समर्थकों को टिकट काटने की बहुत पीड़ा है तथा अब सभी की राय से फैसला लिया जाएगा।