भरतपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

डीग जिले में कामां से विधायक और कांग्रेस सरकार में मंत्री जाहिदा खान का विरोध अब कामां से दिल्ली तक पहुंच चुका है। शनिवार को मंत्री जाहिदा खान कांग्रेस की मीटिंग के लिए दिल्ली पहुंची। जैसे ही इस बात का पता दिल्ली में रह रहे कामां के लोगों को लगा तो वे AICC कार्यालय पर पहुंचे गए।

लोग मंत्री जाहिदा खान को टिकट नहीं देने की मांग करने लगे। लोगों के हाथों में जाहिदा खान के विरोध की तख्तियां भी थीं।

दरअसल शनिवार को दिल्ली के AICC कार्यालय पर कांग्रेस हाईकमान की मीटिंग चल रही थी। कामां के लोग जो दिल्ली में रह रहे उन्हें जब पता लगा कि मंत्री जाहिदा खान मीटिंग में आई हुई हैं। तो वह AICC कार्यालय के बाहर पहुंच गए। लोगों के हाथों में तख्तियां थीं। जिसमें जाहिदा खान मुर्दाबाद लिखा था। लोगों ने मंत्री जाहिदा खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जब इस बात का पता जाहिदा खान को लगा तो पीछे के गेट से निकल गईं।

लोगों का कहना था कि अबकी बार जाहिदा खान को टिकट नहीं दिया जाए। मंत्री जाहिदा खान का उनके विधानसभा इलाकों में भी काफी विरोध देखा जा रहा है। आए दिन मंत्री जाहिदा खान के विरोध की खबरें सामने आती रहती हैं। इसके अलावा कई बार मंत्री जाहिदा खान को टिकट नहीं देने के लिए स्थानीय लोग पंचायत भी कर चुके हैं।