जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
देश-दुनिया में मशहूर जोधपुर का दो दिवसीय मारवाड़ उत्सव इस बार आचार संहिता के कारण एक ही दिन का होगा। यह आयोजन 27 अक्टूबर को होगा। मारवाड़ उत्सव का आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग तथा जोधपुर जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है।
पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक डॉ. सरिता फिड़ौदा ने मारवाड़ उत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि उत्सव की शुरुआत 27 अक्टूबर,शुक्रवार को सुबह 8 बजे श्रीउम्मेद राजकीय स्टेडियम से होगी।
कैमल टैटू शो सैन्य शस्त्र प्रदर्शनी का होगा आयोजन
राजकीय उम्मेद स्टेडियम में प्रातः 8 बजे सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ.) द्वारा कैमल टैटू शो एवं सैन्य शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
इसके बाद श्रीउम्मेद राजकीय स्टेडियम में ही पतंग प्रदर्शनी एवं विभिन्न लोकानुरंजन प्रतिस्पर्धाएं होंगी,जिसमें राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, मूंछ एवं साफा बांध प्रतियोगिता, मिस मारवाड़ (महिलाओं के लिए), मारवाड़ श्री(पुरुषों के लिए ), रस्सा-कस्सी, मटका दौड़ आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
अशोक उद्यान में पतंग प्रदर्शनी व सांस्कृतिक संध्या
मारवाड़ उत्सव के अन्तर्गत सम्राट अशोक उद्यान में 27 अक्टूबर को प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक पतंगबाज़ी एवं पतंग प्रदर्शनी तथा रात्रि 7 से 9 बजे तक सम्राट अशोक उद्यान के एंफीथिएटर में सांस्कृतिक संध्या होगी। इसमें लोक कलाकारों द्वारा लोक नृत्य तथा अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी ।
जोधपुर के पर्यटन स्थलों पर विभिन्न आयोजन
डॉ.फिदौड़ा ने बताया कि 27 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जोधपुर के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी ।
बैठक में पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक फिड़ौदा ने मारवाड़ उत्सव के आयोजन संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए समारोह के भव्य एव सफलता पूर्वक आयोजन के लिए विभिन्न विभागों से सुझाव आमंत्रित किए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) संजय कुमार वासु ने मारवाड़ समारोह में स्वीप गतिविधियों को शामिल करने के निर्देश दिये तथा संबंधित विभागों को उत्सव के दौरान सजावट, पानी की व्यवस्था तथा साफ़ सफ़ाई व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
0 टिप्पणियाँ