जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
11 दिन में तय हो जाएगा, कहां सीधा और कहां किस-किस में मुकाबला ?
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 30 अक्टूबर यानी सोमवार को जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने शुरू हो जाएंगे। नामांकन 6 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। 5 नवंबर को रविवार होने से नामांकन दाखिल नहीं होंगे। नामांकन पत्रों की समीक्षा 7 नवंबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 9 नवंबर रहेगी। यानी 11 दिन बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि कहां सीधा मुकाबला है और कहां त्रिकोणीय। आयोग ने प्रत्याशियों के लिए 193 चुनाव चिह्न तय किए हैं। मतदान 25 नवंबर को होगा और मतगणना 3 दिसंबर को।
अब तक भाजपा ने 124 और कांग्रेस ने 95 सीटों पर ही प्रत्याशी तय किए हैं। यानी भाजपा को 76 और कांग्रेस को 105 प्रत्याशी 6 नवंबर तक घोषित करने होंगे। रालोपा ने 10 और बसपा ने 45 प्रत्याशी घोषित किए हैं।
ये रहेगी पूरी प्रक्रिया
- 10 हजार रु. सामान्य व एससी-एसटी प्रत्याशी को 5 हजार जमानत राशि देनी होगी।
- प्रत्याशी काफिले के तीन वाहन ही आरओ कार्यालय के 100 मीटर के अंदर जा सकेंगे।
- 5 व्यक्ति प्रत्याशी सहित रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में जा सकेंगे।
- नामांकन प्रक्रिया का समय सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। इसकी वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
आपराधिक रिकाॅर्ड वाले प्रत्याशी को क्या करना होगा?
10 से 23 नवंबर तक दलों को 3 बार विज्ञापन देना होगा कि आपराधिक रिकाॅर्ड वाले व्यक्ति को क्यों टिकट दिया?
नामांकन निरस्त कब होता है?
कानून द्वारा अपात्र या लाभ के पद पर रहते नामांकन, कोर्ट ने विकृत चित्त घोषित, दिवालिया, भारत का नागरिक नहीं, 3 वर्ष के दौरान हुए किसी चुनाव में खर्च का ब्योरा आयोग में जमा नहीं कराया।
एक व्यक्ति कितनी जगह से चुनाव लड़ सकता है?
एक प्रत्याशी एक ही निर्वाचन क्षेत्र के लिए 4 नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। अधिकतम दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ सकता है।
चुनाव प्रचार का शोर कब थमेगा?
23 नवंबर की शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा।
कौन, कब नामांकन दाखिल करेगा?
31 अक्टूबर को टोंक से सचिन पायलट, 2 नवंबर को आमेर से सतीश पूनिया, 3 को तारानगर से राजेंद्र राठौड़, 4 को झालरापाटन से वसुंधरा राजे व झोटवाड़ा से राज्यवर्धन राठौड़।
0 टिप्पणियाँ