सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा 

सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से भाजपा द्वारा डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद सवाई माधोपुर भाजपा में गुटबाजी एंव विरोध के सुर दिखाई देने लगे है। भाजपा कार्य समिति सदस्य आशा मीना ने बगावती तेवर दिखाने सुरु कर दिये हैं। इसी कड़ी में आशा मीना ने आज बाडोलास, रईथा कला, रईथा खुर्द, हिंगोनी, निनोनी, देवली सहित कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की और ग्रामीणों का मन टटोला। आशा मीना ने एक प्रेसनोट जारी कर मीडिया को जानकारी भी दी कि वे पिछले पांच वर्ष से लगातार सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्ष कर रही हैं। क्षेत्र की जनता को उम्मीद थी भाजपा की ओर से आशा मीना को ही विधायक पद का उम्मीदवार बनाया जाएगा लेकिन पार्टी ने गत दिनों सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से डॉ. किरोड़ी को टिकिट दे दिया। इसके बावजूद आशा मीना क्षेत्र की जनता से संपर्क बनाए हुए है। आशा मीना गांव व ढाणी में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात कर रही है। खासबात यह है कि भाजपा द्वारा टिकिट काटे जाने के बावजूद क्षेत्र का दौरा किए जाने से क्षेत्र की जनता की उम्मीदों व सर्मथन को देखते हुए आशा मीना निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। जो भाजपा के लिए शुभ संकेत नही है।