श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा 

श्रीगंगानगर जिला भाजपा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजस्थान भाजपा द्वारा "आपणों राजस्थान सुझाव आपका संकल्प हमारा" कार्यक्रम के तहत संकल्प पत्र निर्माण करने के लिए श्रीगंगानगर जिले के लोगों से सुझाव लेने हेतु रथ को रवाना किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने कहा कि भाजपा अपने संकल्प पत्र का निर्माण राजस्थान के जन सुझावों से करेगी। श्रीगंगानगर जिले में यह रथ जिले की सभी 6 विधानसभाओं में जाएगा जहां लोगों के सुझाव लिए जाएंगे। इसके लिए रथ में इस प्रकार की व्यवस्था की गई है की सभी लोग अपने सुझाव दे सकें । लिखित सुझाव लेने के लिए रथ में सुझाव पेटी रखी गई है। इसके साथ ही वेबसाईट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा भी सुझाव लिए जाएंगे। शरणपाल सिंह ने बताया कि इस रथ के अतिरिक्त संभाग स्तर पर एक अलग से रथ और प्रत्येक शक्ति केंद्र पर एक सुझाव पेटिका रखी जायेगी जिसमें लोग अपने सुझाव दे सकेंगे । 20 अक्टूबर तक यह रथ जिले में रहेगा और फिर इन सुझावों को लेकर जयपुर जाएगा जहां सुझाव फिल्टर कर संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा । श्रीगंगानगर जिले में यह रथ तकरीबन दो दिन एक विधानसभा में रहेगा । इस दौरान जिले की टोली के दो सदस्य एडवोकेट मुकेश गोदारा और अवि दानेवालिया रथ के साथ रहेंगे । इसके साथ ही विधानसभा स्तर पर दो-दो लोगों की टोली रथ के साथ रहेगी। शरणपाल सिंह ने बताया कि आज यह रथ रायसिंहनगर विधानसभा में जाएगा। उसके बाद अनूपगढ़, सूरतगढ़ , सादुलशहर श्रीगंगानगर और फिर करणपुर विधानसभा में जाएगा। इस अवसर पर प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष रतन गणेशगढ़िया जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी रथ संचालन समिति के जिला टोली के सदस्य एडवोकेट मुकेश गोदारा  विधानसभा मीडिया संयोजक अनिल बंसल उपस्थित रहे। प्रेस वार्ता के बाद बाद विधिवत रूप से पूजा अर्चना और शंखनाद के साथ श्रीगंगानगर भाजपा जिला अध्यक्ष शरणपाल सिंह ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिंदाबाद, सुझाव आपका संकल्प हमारा व नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद के नारे लगाए। रथ रवाना करते समय भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़ एडवोकेट नगरपरिषद नेता प्रतीपक्ष डॉ बबिता गौड़ ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीराम स्वामी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चेष्टा सरदाना भाजयुमो जिला महामंत्री अमन सहारण मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर गौड़ बलविंद्र सिंह मंग्गो सुशील अरोड़ा सतपाल कासनियां जयदीप बिहानी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।