जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजस्थान में आचार संहिता लगने से पहले सरकार ने प्रशासनिक ढांचे में बदलाव किया है। राज्य सरकार ने देर रात एक सूची जारी करके 53 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। इसमें 27 से ज्यादा फील्ड ऑफिसर यानी उपखण्ड अधिकारियों को बदला है। करीब डेढ़ साल पहले अलवर कलेक्टर संग पकड़े गए आरएएस अधिकारी अशोक सांखला को भी सरकार ने पोस्टिंग दी है। सस्पेंड होने के बाद उन्हें सरकार ने बहाल करके एपीओ रखा था। आरएएस सूची के अलावा ट्रेनिंग पर चल रहे एक आईएएस अधिकारी का भी तबादला करके उपखंड अधिकारी खींवसर से हटाकर उपखंड अधिकारी किशनगढ़बांस बनाया है।

कार्मिक विभाग से जारी सूची के मुताबिक इस सूची में 27 उपखण्ड अधिकारियों के अलावा 6 एडीएम भी लगाए गए है। पिछले साल 23 अप्रैल को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाइर्व बनाने वाली कंपनी से 5 लाख रुपए मंथली रिश्वत लेने के मामले में पकड़े गए आरएएस अशोक सांखला को सरकार ने डिप्टी डायरेक्टर महिला एवं बाल विकास करौली में लगाया है। रिश्वत मामले में पकड़े जाने के बाद सांखला को 67 दिन जेल में रहना पड़ा था।

इस सूची के अलावा 2 आरएएस अधिकारी कमला अलारिया और संघमित्रा बरडिया को आदेशों की प्रतिक्षा यानी एपीओ रखा है।

ये है तबादला सूची

नामनया पद
महेन्द्र कुमार खिंचीनिदेशक, भाषा एवं पुस्तकालय विभाग जयपुर
छोगाराम देवासीसीईओ जिला परिषद उदयपुर
रचना भाटियाअतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन (सतर्कता) बीकानेर
भावना शर्माअतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम कोटा उत्तर
कैलाश चंद्र शर्मासीईओ नाथद्वारा मंदिर मंडल
मेघराज सिंह मीणाएडीएम भरतपुर
लोकेश कुमार मीणाएडीएम चतुर्थ जयपुर
रामचन्द्रडीआईजी मुद्रांक एवं पंजीयन (सतर्कता), अजमेर
राजेश जोशीसचिव, यूआईटी उदयपुर
कृष्णपाल सिंह चौहानएडीएम, सलूम्बर
रतन कुमारसीईओ जिला परिषद गंगानगर
सोविला माथुरप्रबंधक, रविन्द्र रंगमंच, जयपुर
डॉ. प्रभा व्यासजिला रसद अधिकारी (प्रथम) जयपुर
रविन्द्र कुमार शर्माअतिरिक्त आयुक्त एवं उप शासन सचिव पंचायती राज विभाग जयपुर
अशोक कुमार मीणाराजस्व अपील अधिकारी, हनुमानगढ़
यशपाल आहूजाआयुक्त, नगर परिषद गंगानगर
योगेश कुमार डागुरएडीएम कोटपूतली
प्रियवत सिंह चारणरजिस्ट्रार, राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर
रविन्द्र कुमारएडीएम कुचामनसिटी
प्रकाश चन्द्र रैगरउपखण्ड अधिकारी, सराडा सलूम्बर
दुर्गा शंकर मीणासीईओ जिला परिषद प्रतापगढ़
विनोद कुमार मीणाउपखण्ड अधिकारी, कांमा (डीग)
ओम प्रभाउपायुक्त, जेडीए जयपुर
संजू पारीकउपायुक्त, नगर निगम हैरिटेज जयपुर
पंकज शर्माउपखण्ड अधिकारी, भीनमाल जालौर
रामसिंह राजावतउपखण्ड अधिकारी, बसेड़ी धौलपुर
दिवांशु शर्माअतिरिक्त जिला कलेक्टर (सिलिंग) न्यायालय कोटा
विवेक व्यासउपखण्ड अधिकारी, बायतू बालोतरा
विजेन्द्र कुमार मीणाउपखण्ड अधिकारी, दीगोद कोटा
केशव कुमार मीनाउपखण्ड अधिकारी, मलारना डूंगर, सवाई माधोपुर
हर्षित वर्माउपसचिव, यूआईटी कोटा
सुनील कुमारउपखण्ड अधिकारी, साबला डूंगरपुर
सरिता मल्होत्रासहायक कलेक्टर, टोंक
सीता शर्माउपखण्ड अधिकारी, विजय नगर (अनूपगढ़)
सरिताआयुक्त नगर निगम, कोटा दक्षिण
मधुलिका सींवरसहायक भू-प्रबंध अधिकारी, जोधपुर
प्रमोद कुमारउपखण्ड अधिकारी, सिणधरी (बालोतरा)
सुप्रियाउपखण्ड अधिकारी, लाडनू
दिनेश कुमार मीणाउपखण्ड अधिकारी, गंगधार (झालावाड़)
ओम प्रकाश थानवीउपखण्ड अधिकारी, मांगरोल (बारां)
सोहन सिंह नरूकाउपखण्ड अधिकारी, बदनोर (ब्यावर)
मनोज सोलंकीउपखण्ड अधिकारी, देसूरी पाली
दिनेश शर्माउपखण्ड अधिकारी, सेपऊ, धौलपुर
सुमन शर्माउपखण्ड अधिकारी, नारायणपुर (कोटपूतली-बहरोड़)
विनीता स्वामीउपखण्ड अधिकारी, बौंली, सवाई माधोपुर
राधेश्याम मीणाउपखण्ड अधिकारी, गंगापुरसिटी
डॉ. नीलम मीणाउपायुक्त नगर निगम जोधपुर दक्षिण
सिद्धार्थ सांदूउपखण्ड अधिकारी, रानी, पाली
पूनमउपखण्ड अधिकारी, खींवसर नागौर
सुनील कुमार (प्रथम)उपखण्ड अधिकारी, नागौर
कपिल कुमार कोठारीउपखण्ड अधिकारी, धरियावाद, प्रतापगढ़
भारती फूलफकरउपखण्ड अधिकारी, रायिसंह नगर, (अनूपगढ़)