अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट। 

अजमेर में विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही नाकेबंदी के दौरान बुधवार रात पुलिस ने तलाशी के दौरान कार से 53 लाख रुपए, 4 किलो 250 ग्राम चांदी और 940 ग्राम सोना बरामद किया। कार में सवार एक ज्वेलर समेत पांच जनों को हिरासत में लिया गया है। रामगंज थाना पुलिस ने जब्त राशि और सोना-चांदी के बारे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दे दी है।

कार्यवाही का पता चलते ही एसपी चूनाराम जाट थाने पहुंचे। हिरासत में लिए गए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। सीओ रामचंद्र चौधरी ने बताया कि एसपी चूनाराम जाट के निर्देश पर रामगंज चुंगी नाके पर जिला स्पेशल टीम और रामगंज थाने की टीम ने नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान एक कार को रुकवा कर तलाशी ली गई।

कार सवार लोगों से नकदी, सोना-चांदी को लेकर पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। सीओ ने बताया कि पीसांगन निवासी ज्वैलर गौरव जैन, सरदार, शैतान, राकेश, सचिन को हिरासत में लिया गया है। ये लोग मदार से पीसांगन जा रहे थे। मामले में पुलिस पड़ताल कर रही है। पुलिस ज्वेलर सहित चारों की प्रोफाइल भी खंगाल रही है।