हनुमानगढ - विश्वास कुमार 
भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI ) व आक्रोषित ग्रामीणों द्वारा जिला परिषद CO के ऑफिस का घेराव कर चेम्बर के बाहर धरना लगा दिया और जिला परिषद CO के खिलाफ नारेबाजी की,ग्रामीणों का आरोप है की गाँव जोरावपुरा के वार्ड नंबर 12 में एक मे सरकारी औषद्यालय,वाटरवर्क्स आगंनबाड़ी,राजकीय प्राथमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय,सहकारी समिति,उप स्वास्थ्य केन्द्र,शिव मन्दिर जैसे धार्मिक स्थल है लेकिन कुछ प्रभावशाली लोगो ने अधिकारिओ की मिलीभगत से गली व गाँव के अन्य सरकारी भूखंडो पर कब्जा कर रखा है।माकपा नेता देवी लाल व ग्रामीण महिला का कहना है की बार बार जिला परिषद अधिकारियो को शिकायत करने बावजूद कब्जे नही हटाए जा रहे है और इसका नुकसान बरसात के समय आसपास बने घरों को उठाना पड़ रहा है क्योंकि कब्जो की वजह से 40 फिट की गली 10 फिट की ऱह गई और पानी निकासी की समस्या बनी रहती है और पानी खडा होने की वजह से PM आवास योजना मे बने मकान खराब हो रहे है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी की जब तक कब्जे हटाए नही जायेंगे ये धरना प्रदर्शन जारी रहेगा वही जिला परिषद CO सुनीता चौधरी ने आश्वासन दिया की मामले की जाँच कर शीघ्र उचित कार्रवाई की जायेगी लेकिन ग्रामीण हाथो हाथ कार्रवाई की बात पर अड़े रहे।