चित्तौड़गढ़/उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार शाम को उदयपुर पहुंचे। सीएम गहलोत का टाईगर हिल स्थित हेलीपेड पर अधिकारियों ने अगवानी की। गहलोत सांवरियाजी से हेलीकॉप्टर से शाम साढ़े छह बजे हेलीपेड पर उतरे। गहलोत ने सांवलिया मंदिर में जन्माष्टमी पर सांवलिया सेठ के दर्शन किए।  इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन की और से उनका स्वागत किया गया। 

कलेक्टर  अरविंद कुमार पोसवाल व एसपी भुवन भूषण यादव स​​हित अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। सीएम का कारकेड़ जैसे ही सर्किट हाउस के लिए रवाना हुआ तब हेलीपेड़ से आगे ही जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल होने आए बच्चों व उनके परिवार वालों को देखकर गाड़ी रुकवाई। इस दौरान कुछ बच्चों ने सीएम के साथ फोटो भी खिंचवाई। बाद में सीएम सर्किट हाउस पहुंचे और रात्रि विश्राम उदयपुर में ही किया।