हनुमानगढ - विश्वास कुमार 
राजस्थान मे चुनावी बिगुल बज चुका है जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो चुकी है। इसी के चलते आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता की और वर्तमान की कांग्रेस सरकार और बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए "आम आदमी पार्टी" के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल की राजस्थान को दी जा रही 6 गारंटी की जानकारी दी। प्रदेश प्रवक्ता राधेश्याम उपाध्याय ने कहा की दोनों बड़ी पार्टियां डरी हुईं है की पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी की एंट्री राजस्थान मे हो चुकी है। उन्होंने कहा की राजस्थान की 200 की 200 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। पंजाब से आ रहा दूषित पानी और नशे पर बड़े स्तर पर होमवर्क चल रहा है। शीघ्र ही समस्याएं हल होंगी।पार्टी कार्यलय प्रभारी सचिन कौशिक एंव प्रदेश उपाध्याय ने कहा की आम आदमी पार्टी थोथी घोषणाएं करती है। हम गारंटी लेकर आये है और राजस्थान मे गहलोत सरकार हर योजना भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। आम आदमी का मुख्य मुद्दा ही भ्र्ष्टाचार खत्म करना है और स्वास्थ्य व शिक्षा पर काम करना है।उनसे जब पत्रकारों ने टिकट वितरण का सिस्टम पूछा तो उनका कहना था की सर्वें के हिसाब से ही टिकट मिलेगी। हनुमानगढ़ मे आपसी गुटबाजी और जिलाध्यक्ष का किसी कार्यक्रम मे नही आने के सवाल पर उन्होंने कहा की ऐसा नही है। हो सकता है वे व्यस्त हो। इस मौक़े पर कार्यलय प्रभारी सचिन कौशिक,प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष गोदारा मक्कासर,मीडिया प्रभारी गुरलाल ढिल्लों,गजेंद्र नंदा आदि मौजूद रहे।
ये रहेगा यात्रा का कार्यक्रम
16 से 18 हनुमानगढ़ जिले मे राजस्थान को केजरीवाल की गारंटी को गाँव गाँव ढाणी ढाणी और घर घर तक पहुंचाने के लिए सदभावना यात्रा  निकाली जायेगी। जिसके चलते राजस्थान चुनाव प्रभारी व द्वाराका विधायक विनय मिश्रा,अध्यक्ष नवीन पालीवाल,सह प्रभारी व विधायक गोल्डी मुसाफिर,महासचिव विश्वेंद्र चौधरी व पार्टी के स्टार प्रचारक शहनाज हिंदुस्तानी आदि मौजूद रहेंगे।16 तारीख को हनुमानगढ़ जक्शन रावतसर,सूरतगढ़, हनुमानगढ़ टाउन मे शाम को एक खास कार्यक्रम रखा गया है 'एक शाम शहीदों के नाम' जिसमे शहीदों के परिजनों को भी बुलाया जाएगा।इसके बाद 17 तारीख को मटीलीरठान, सादुलशहर और श्रीगंगानगर और सूरतगढ़ और संगरिया मे होंगी।