सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाईमाधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क की फलौदी रेंज में ट्रेकिंग के दौरान वनकर्मियों को लेपर्ड का शव मिला है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वनाधिकारियों ने शव को कब्जे में कर राजबाग नाका चौकी पहुंचाया, जहां लेपर्ड के शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया। लेपर्ड की मौत विचरण क्षेत्र को लेकर किसी बाघ से हुए संघर्ष में होना बताया जा रहा है। वनाधिकारियों के अनुसार फलौदी रेंज में 6बी बड़ी लाइन के समीप सीता माता मंदिर के पास आगे जाकर पगडंडी पर ट्रेकिंग के दौरान वनकर्मियों को लेपर्ड का शव मिला है। जहां लेपर्ड का शव मिला है उसके आसपास बाघ के पगमार्क मिले हैं। लेपर्ड के शरीर पर भी गहरे निशान हैं। आपसी फाइट में गर्दन की हड्ड़ी टूट गई, जिससे लेपर्ड की मौत हो गई। 
लेपर्ड के शव को कब्जे में कर राजबाग नाका लाया गया, जहां पशु चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। इसके बाद प्रोटोकॉल के अनुसार प्रशासनिक एवं वनाधिकारियों की मौजूदगी में लेपर्ड के शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया।