झुंझुनू ब्यूरो रिपोर्ट। 

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में सरकार जाने वाली है। सरकार जाते-जाते महंगाई राहत के नाम पर हमारा ईमान खरीदना चाहती है। इस ईमान में भी सरकार की बेईमानी है। वे रविवार की शाम 6 बजे उदयपुरवाटी के नजदीक बागोरा में परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकार को बहुत समय बाद याद आया कि महंगाई ज्यादा है। सरकार ने सौ यूनिट बिजली माफ करने की बात की है, लेकिन बिजली तारों से गायब हो गई। ये सिर्फ लूट और झूठ की सरकार है। ये नाथी के बाड़े की सरकार है, लाल डायरी की सरकार है। सरकार में भ्रष्टाचार का तांडव हुआ, सचिवालय की अलमारी में फाइलें बिकती है, अशोक गहलोत जिस विभाग के मंत्री हैं, उसमें 2.32 करोड़ रुपए निकलते हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 2024 तक हर घर में पानी पहुंचाने के लिए 25 हजार करोड़ रुपए राजस्थान में भेजे, लेकिन राजस्थान की सरकार 22 हजार करोड़ रुपए का घोटाला कर डालती है। सरकार के इंजीनियर व दलाल के घर पर साढ़े 16 किलो सोना मिलता है, पांच करोड़ रुपए नकद मिलते हैं। सरकार के समय में 16 पेपर लीक हो जाते हैं। लीक करने वाले बाबूलाल कटारा पेपर चोरते पकड़े गए, कटारा ने कहा कि आरपीएससी का मेंबर बनने के लिए 1.75 करोड़ रुपए रिश्वत दी है।

राठौड़ ने कहा कि सरकार से लिए हुए टेलीफोन को घर के बाहर किसी खाली जगह पर रखना, टेलीफोन में विस्फोट हो सकता है। अन्नपूर्णा किट को खा मत लेना, उसमें तेल सहित पूरा मसाला घटिया क्वालिटी का है।

परिवर्तन यात्रा के साथ चल रहे पूर्व मंत्री प्रभूलाल सैनी ने कहा कि चांदी की चम्मच से खाना खाने वाले लोग भी चुनावों के समय गरीबों के घर जाकर नाटकीय तरीके से रोटी खाने का काम करते हैं। राजस्थान का किसान मेहनत करने वाला किसान है। बारिश नहीं बरसे तो किसान की फसल बर्बाद, जब बारिश बरस जाए तो किसान की पकी-पकाई फसल खराब। मंडी में किसान को फसल के भाव नहीं मिलते हैं। सभा के संयोजक विजेंद्रसिंह इंद्रपुरा ने सभी को धन्यवाद दिया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, लोकेश सिंह शेखावत, सांसद नरेंद्र खीचड़, जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, भाजपा नेता यतेंद्र सैनी, पूर्व प्रमुख बनवारीलाल सैनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष जयसिंह मांठ, कैप्टन छोटू सिंह शेखावत, प्रभूलाल मेघवाल, पार्षद सीताराम जांगिड़, घनश्याम स्वामी, दिनेश सैनी, तेजस छीपा, पवन शर्मा, प्रदीप गुर्जर, अनिल सैनी, भूपेंद्र सिंह बड़ागांव, मदनलाल सैनी, उप प्रधान पति जितेंद्र सिंह गुड़ा, हनुमान सिंह छावसरी, पूर्व सरपंच रामधन जांगिड़, डॉ. महेश खांडल, हमीर सिंह चंवरा आदि मौजूद थे।

रॉयल सिटी में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने की सभा

बागोरा से उदयपुरवाटी की तरफ चलते ही थोड़ी दूरी पर रॉयल सिटी में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी की ओर से परिवर्तन यात्रा का स्वागत करने के लिए अलग से सभा की गई। यहां नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व मंत्री प्रभूलाल सैनी, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया आदि ने विचार प्रकट किए। इस मौके पर प्रधान माया गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य रामसिंह खेदड़, सुमन खेदड़, पूर्व सरपंच पवन मंडावरा, सरपंच जतन सैनी बाघोली, मदनलाल भावरिया, पूर्व विधायक केडी बाबर, यात्रा के सह संयोजक श्रवण कुमार, हरिराम रणवां, सांसद नरेंद्र खीचड़, रामाकांत शर्मा, विरेंद्र सिंह शेखावत, पवन शाह, नितेश सैनी, लक्षमणराम सैनी, राजेंद्र ढेनवाल आदि मौजूद थे।

पूर्व जज नवल किशोर शर्मा ने भाजपा ज्वाइन की

उदयपुरवाटी विधान सभा क्षेत्र के गुढ़ा निवासी पूर्व जज नवल किशोर शर्मा को विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भाजपा ज्वाइन करवाई। राठौड़ ने साफा पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर खांडल विप्र समाज के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार खांडल श्रीमाधोपुर, गोरखनाथ मंदिर पुजारी बाबूलाल योगी पचलंगी, अनूप सिंह शेखावत मणकसास आदि मौजूद थे।

शाकंभरी गेट के नजदीक जेसीबी से बरसाए फूल

शाकंभरी गेट के नजदीक भाजपा नेता डॉ. हरिसिंह गोदारा के नेतृत्व में जेसीबी मशीनों से फूल बरसाकर परिवर्तन यात्रा का अभिनंदन किया गया। यहां किसान नेता देवकरण चौधरी, किशन गोरसिया, राजवीर बगड़िया, बीरमसिंह राठौड़, दिनेश सांखला, बजरंग कुल्हरी, गजेंद्र सिंह नांगल, भूपेंद्र सिंह छावसरी, सुनील चौधरी, कमल सैनी आदि मौजूद थे। शहर में 31 तोरण द्वार लगाकर परिवर्तन यात्रा का अभिनंदन किया गया।