नागौर ब्यूरो रिपोर्ट। 

नागौर की कोतवाली थाना पुलिस ने तस्करी की रोकथाम को लेकर एक 19 साल की युवती को गिरफ्तार किया है। कोतवाली सीआई रमेन्द्र सिंह हाड़ा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों और हथियारों की रोकथाम को लेकर प्रभावी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में मादक पदार्थ स्मैक, एमडीएमए, एक अवैध हथियार पिस्टल मय दो कारतूस, मादक पदार्थ की बिक्री की राशि 15670 रुपए नकद, दो इलेक्ट्रॉनिक छोटे कांटे, एक स्टील का चम्मच और पारदर्शी प्लास्टिक की छोटी-बडी थैलिया बरामद की गई। सीआई ने बताया कि शारदा बाल स्कूल के पास हाल महावीर गौशाला के पास, गुड़ला चौराहा रहने वाली 19 साल की पूजा भादू पुत्री जेठाराम पत्नी राकेश जाट को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक कुल वजन 2.45 ग्राम, एमडीएमए कुल वजन 2.45 ग्राम, एक अवैध हथियार पिस्टल मय दो कारतूस व अवैध मादक पदार्थ स्मैक व एमडीएमए के बिक्री के 15670 रुपए नकद बरामद किए गए। पुलिस ने महिला तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरु की।