श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा 

श्रीगंगानगर विधानसभा के प्रमुख भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन आज भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष शरणपाल सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री नरेंद्र सिंह रैना उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से परिचय के बाद बैठक को संबोधित करते हुए  रैना ने कहा कि देश व समाज के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करने वाला व्यक्ति ही भाजपा का सच्चा कार्यकर्ता है‌। उन्होंने कहा कि हम सभी एक विचार से जुड़े हुए लोग हैं और हम सबके लिए राष्ट्र ही सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि यह देश के लोकतंत्र का दुर्भाग्य है कि भारत की अन्य राजनैतिक पार्टियों में परिवारवाद हावी रहा जिससे योग्य व्यक्तियों को राजनैतिक क्षेत्र में आगे आने का मौका नहीं मिला।  रैना ने कहा की श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35 ए को हटाने के विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य  नरेंद्र मोदी जी ने किया क्योंकि भाजपा में दायित्व के साथ व्यक्ति बदल जाता है पर पार्टी की कार्यप्रणाली और विचार वही रहता है और इसीलिए आज श्री नरेंद्र मोदी जन जन के नेता बने हुए हैं। उन्होंने कहा की हर कार्य करने का अपना एक अलग अंदाज होता है और इसकी बानगी  नरेंद्र मोदी जी ने जी-20 के आयोजन में दिखाई। उन्होंने एक सरकारी कार्यक्रम को राष्ट्र का कार्यक्रम बना दिया और पूरे विश्व में इसकी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि आज  नरेंद्र मोदी की कार्यशीली के कारण सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को बढ़ावा मिला है जिससे पूरी दुनिया में भारत की एक अलग छवि बनी है। उन्होंने कहा कि अगर संगठन मजबूत होगा तो हम हर चुनाव जीत सकते हैं इसलिए यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हम संगठन को और अधिक मजबूत करने पर बल दे। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने का सबसे बड़ा सूत्र है, हर कार्यकर्ता अपनी टीम का निर्माण करें, वह अपनी टीम पर विश्वास करें और कार्य विभाजन कर कार्य को सुगमता से आगे बढ़ाए ‌। उन्होंने कहा कि अगर आप किसी कार्यकर्ता को कार्य नहीं सौंपेंगे तो वह काम कैसे कर पाएगा इसलिए गलतियों की चिंता नहीं करते हुए हर कार्यकर्ता को काम मिले यह सुनिश्चित करते हुए हमें राजस्थान के इन विधानसभा चुनावों में आगे बढ़ना है और इसे जीतना है। इससे पहले बैठक का प्रारंभ महापुरुषों के चित्र पर दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम् के गायन से हुआ । जिला अध्यक्ष शरणपाल सिंह ने बैठक में पधारने पर राष्ट्रीय सचिव  नरेंद्र सिंह रैना का स्वागत किया‌। इस अवसर पर मंच पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महेंद्र सिंह सोढ़ी पूर्व जिला अध्यक्ष सीताराम मौर्य और जिला महामंत्री प्रदीप मेरठ एडवोकेट उपस्थित रहे‌। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष चेष्टा सरदाना ने बैठक में पधारने पर सभी का आभार व्यक्त किया। पूर्व जिला मंत्री अंजू सैनी द्वारा राष्ट्रगान के गायन से बैठक का समापन हुआ । आज की इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष श्याम धारीवाल प्रहलाद राय टाक जिला कोषाध्यक्ष हनुमान गोयल सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक शिव स्वामी ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीराम स्वामी जिला मंत्री राजू छाबड़ा श्रीमती विनीता आहूजा संजय महिपाल पूर्व आईजी गिरीश चावला भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी जिला कार्यालय मंत्री शिवप्रकाश तेहरपुरिया जिला कार्यालय प्रभारी राजन सूद मंडल अध्यक्ष सुशील अरोड़ा बलविंद्र मंग्गो चंद्रशेखर गौड़ व मनीष प्रजापत पार्षद कृष्ण कुमार गुल्लू  भरत बंसल सुखविंद्र कौर प्रेम चराया सोनू पटीर मंगलचंद डाल जितेंद्र चौहान शिशपाल टाक अरविंद जाटव सुषमा बत्रा रिंकू सिंह ओमप्रकाश गर्ग दीपक नागोरी मुकेश मक्कड़ राजीव शर्मा प्रवीण फुटेला राजीव चौधरी अमरजीत गिल नवल किशोर शर्मा सुशील वर्मा आशुतोष गुप्ता राजेश आहूजा क्रांति चुघ धर्मवीर डूडेजा नवीन मदान राकेश शर्मा सुधीर सहारण महेश मेहंदरत्ता निशांत पारीक विनोद सापुनियां अजय काठपाल व शरद अग्रवाल सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  रैना ने इससे पहले सादुलशहर विधानसभा की बैठक को भी संबोधित किया । शनिवार 30 सितंबर 2023 को श्री रैना रायसिंहनगर, अनूपगढ़ और सूरतगढ़ और 01 अक्टूबर रविवार को श्रीकरणपुर विधानसभा की बैठक को संबोधित करेंगे।