जैसलमेर - मनीष व्यास 

अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद शुक्रवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने नेड़ान एवं बांधेवा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया वहीं भनियाणा में राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान कार्यकाल में उन्होंने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पोकरण में परिवहन कार्यालय,जिला अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर, एएसपी कार्यालय,ब्लॉक मुख्यालय पर आवासीय विद्यालय, आईटीआई कॉलेज,अस्पताल, सब सेंटर,छात्रावास, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, सड़कों का निर्माण, पेयजल, बिजली सहित तमाम प्रकार के कार्य करवाकर जनता को राहत देने का प्रयास किया है। मंत्री ने कहा कि इस आवासीय विद्यालय के भवन से अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को बेहतर शैक्षिक एवं आवासीय सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, इंदिरा रसोई, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना सहित अन्य कई प्रकार की योजनाएं संचालित की है। जनता को जागरूकता के साथ कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए।