बीकानेर ब्यूरो रिपोर्ट। 

हरियाणा-पंजाब से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी होती है जो राजस्थान में बीकानेर रेंज के जिलों से होते हुए गुजरात तक पहुंचती है। विधानसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस ने दोनों राज्यों से लगती सीमाओं को सील करने की तैयारी कर ली है, लेकिन भारतमाला और अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे पर एक भी चेकपोस्ट नहीं लगाई है। हरियाणा-पंजाब के शराब तस्कर ट्रक, ट्रेलर, कंटेनर, टैंकर जैसी बड़ी गाड़ियों में करोड़ों रुपयों की अंग्रेजी शराब भरकर राजस्थान के जिलों से होते हुए देशभर में सप्लाई करते हैं।

22 अगस्त को दोनों राज्यों से इंटर स्टेट मीटिंग कर नाके लगाने का भी निर्णय लिया गया लेकिन, रेज के जिलों से गुजर रहे भारतमाला कॉरिडोर और अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे पर ध्यान नहीं दिया गया। एक्सप्रेस वे हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर होते हुए जामनगर पहुंचता है और राजस्थान की उत्तर-पश्चिम सीमा में इसकी दूरी 636 किमी है। इसके बावजूद इन जिलों में एक भी चेकपोस्ट नहीं लगाई गई। शराब तस्कर इस 6 लेन मार्ग को तस्करी का बड़ा जरिया बना सकते हैं। हर साल अरबों रुपयों की शराब पकड़ी जाती है।

तीन सालों में पकड़ी शराब, वाहन, मुकदमे, गिरफ्तार अभियुक्त

बीकानेर : 797 केस दर्ज कर 852 अभियुक्तों से 53 वाहन जब्त किए। अंग्रेजी शराब की 57011, देशी की 33354, हथकड़ की 125 और बीयर की 7525 बोतलें बरामद की श्रीगंगानगर : 1592 केस दर्ज कर 1631 अभियुक्तों से 62 वाहन जब्त किए। अंग्रेजी शराब की 34014, देशी की 51868, हथकड़ की 7417 और बीयर की 416 बोतलें बरामद की हनुमानगढ़ : 1283 केस दर्ज कर 1311 अभियुक्तों से 40 वाहन जब्त किए। अंग्रेजी शराब की 20839, देशी की 33780, हथकड़ की 4433 और बीयर की 591 बोतलें बरामद की चूरू : 1113 केस दर्ज कर 958 अभियुक्तों से 62 वाहन जब्त किए। अंग्रेजी शराब की 72571, देशी की 22010, हथकड़ की 923 और बीयर की 5406 बोतलें बरामद की

ये रूट चुनते हैं शराब तस्कर

  • हरियाणा-हनुमानगढ़- सूरतगढ़-बीकानेर-कोलायत-फलौदी-गुजरात
  • हरियाणा-हनुमानगढ़-पल्लू-सरदारशहर-रतनगढ़-सुजानगढ़-लाडनूं-नागौर-जोधपुर-गुजरात
  • हरियाणा-राजगढ़-तारानगर-सरदारशहर-रतनगढ़-सुजानगढ़-लाडनूं-नागौर-जोधपुर-गुजरात
  • हरियाणा-राजगढ़-चूरू-फतेहपुर-सालासर-सुजानगढ़-लाडनूं-नागौर-जोधपुर-गुजरात
  • हरियाणा-चिड़ावा, झुंझुनूं, लक्ष्मणगढ़-सालासर, सुजानगढ़- लाडनूं-नागौर-जोधपुर-गुजरात
  • पंजाब-शार्दुलशहर-हनुमानगढ़-पल्लू-बीकानेर-कोलायत-जोधपुर-गुजरात
  • पंजाब-संगरिया-हनुमानगढ़-पल्लू-सरदारशहर-रतनगढ़-नागौर-गुजरात
  • पंजाब-संगरिया-हनुमानगढ़-पल्लू-अर्जुनसर-बीकानेर-कोलायत-जोधपुर ग्रामीण-बाड़मेर-सांचोर-गुजरात