हनुमानगढ - विश्वास कुमार 
कभी प्रकृति की मार तो कभी सरकारों की अनदेखी का खामियाजा धरतीपुत्र झेलने को मजबूर होते है ताज़ा मामला किसानों को गुलाबी सुंडी की मार झेलनी पड़ रही है ऊपर से सरकार व प्रशासन की अनदेखी के चलते हनुमानगढ़ क्षेत्र के किसान खेती बाड़ी छोड़ धरने प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे है,और सेंकड़ो किसानों ने सरकार के खिलाफ जिला कलक्ट्रेट पर धरना लगा दिया है साथ ही किसान प्रशासन को दिखाने के लिए खराब नरमे की फसलों के पौधे लेकर भी आये है और प्रशासन को ज्ञापन सौंप अपनी मांगे रखी।
किसानों का आरोप है की सरकार द्वारा नरमे की बिजाई के लिए बीटी कोटन BG 2, को अधिकारिक रूप से घोषित किया हुआ है लेकिन कंपनी मिलावटी और नकली बीटी बीज किसानों को दे रही है जिसके चलते फसलों के गुलाबी सुंडी लग गई और क्षेत्र के किसानो 90 प्रतिशत फसल बर्बाद हो गई लेकिन सरकार इस और कोई ध्यान नही दे रही है.उनकी मांग है की  फसल खराबे का सर्वें करवा मुआवजा दिया जाया,स्पेशल गिरदावरी और बीमा क्लेम मिले साथ ही निजी कम्पनीओं पर सख्त कार्रवाई हो।ताकि भविष्य मे किसानों की फसले बर्बाद नही हो।वही किसान नेताओं ने चेतावनी दी है की अगर उनकी मांगे नही मानी गई तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा इस मौक़े पर आप नेता सचिन कोशिश,विक्रम सिंह नैन,राय साहब चाहर,गुरजीवन सिंह रमाना,रायसिंह जाखड़,अवतार बराड,संदीप कंग,रामेश्वर वर्मा,रघुवीर वर्मा,बलविंद्र सिंह बराड,हरमेश रमाना आदि माजूद रहे।