बाड़मेर ब्यूरो रिपोर्ट। 

बाड़मेर में एक स्कूल बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक छात्रा और स्कूल प्रिंसिपल की मौत हो गई। जबकि 20 स्टूडेंट्स बुरी तरह घायल हो गईं। इनमें से तीन घायलों को गंभीर हालात में जोधपुर रेफर किया गया है। एक्सीडेंट भारतमाला रोड पर हुआ। जिसके बाद यहां लंबा जाम लग गया।

पुलिस के अनुसार स्वामी विवेकानंद गर्वमेंट मॉडल स्कूल देताणी (बाड़मेर) की टीम रानीवाड़ा में टूर्नामेंट जीत कर अपने स्कूल देताणी लौट रही थी। रात करीब 8 बजे भारत माला रोड पर सेहलाऊ गांव में रोड पर खड़े ट्रक से बस टकरा गई। बताया जा रहा है कि इस ट्रक पार्किंग लाइट बंद थी। सामने से आ रहे वाहनों की लाइट के कारण बस ड्राइवर को रोड पर खड़ा ट्रक नहीं दिखा और बस इससे टकरा गई।

टूर्नामेंट जीत कर आई थीं छात्राएं

बस में कुल 29 पैसेंजर्स थे। इनमें 24 छात्राएं, 3 टीचर, प्रिंसिपल और ड्राइवर शामिल थे। टूर्नामेंट स्कूल की टीम जीत कर आई थी, इसलिए बस में हंसी खुशी का माहौल था।हादसा देख आस-पास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे और सभी घायलों बाहर निकला। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चियों और स्कूल स्टाफ हॉस्पिटल पहुंचाया।

एडीएम अंजुम ताहिर सम्मा ने बताया- 20 घायलों को चौहटन हॉस्पिटल भेजा, वहीं 9 घायल बच्चियों को गागरिया हॉस्पिटल भेजा गया। इलाज के दौरान प्रिंसिपल मोहम्मद इब्राहीम (50) पुत्र रोशनदीन निवासी देताणी ने दम तोड़ दिया। बाड़मेर में एक बच्ची समीना (13) पुत्री फजल खान निवासी बीटड़ा रामसर ने दम तोड़ दिया।

वहीं 3 बच्चियों की हालात नाजुक होने पर उन्हें बाड़मेर से जोधपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल बाड़मेर जिला हॉस्पिटल में बच्चियों सहित 10 घायल एडमिट हैं।

जिला हॉस्पिटल में सीटी स्कैन मशीन खराब

बाड़मेर जिला हॉस्पिटल में सीटी स्कैन मशीन खराब होने पर गंभीर घायलों और परिजनों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। हॉस्पिटल से प्राइवेट वाहन से करीब 1 किलोमीटर दूर सीटी स्कैन करवाने घायलों को भेजा गया।

हादसे में घायल दाकला राम पुत्र किरताराम खुडानी, सोहिल पुत्री अनवर खान देताणी, सुनीता पुत्री मुकेश कुमार राणासर, रहीसा पुत्री हसन खान गागरिया, नाजिया पुत्री रोशन खान कंटल का पार, फोजा पुत्री चिनेसर देनाणी, ममता पुत्री पूराराम राणासर, स्वरूप खान पुत्र कुष्टा खान गडरारोड, अनीशा पुत्री अलाउदीन देतानी, तोगाराम पुत्र नाथूराम देतानी रामसर, कुंता पुत्र गागनराम, रवीना, जरीना पुत्री रोशन खान गागरिया का इलाज चल रहा है। गंभीर घायल कुंता, रवीना और जरीना को जोधपुर रेफर किया गया है।

5 जिलों की टीमों को हराकर जीती थीं

स्वामी विवेकानंद गर्वमेंट मॉडल स्कूल देताणी की स्कूली बच्चियां शनिवार को सुबह रानीवाड़ा जालोर में क्लस्टर स्तरीय बैंड टूर्नामेंट खेलने के लिए स्कूली की बस से गई थीं। बच्चियों के साथ में स्कूल प्रिंसिपल, 3 टीचर भी साथ गए थे। वहां पर 5 जिलों की टीमों ने भाग लिया था। इसमें बाड़मेर देताणी स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। यह टीम 12 अक्टूबर को उदयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेने वाली थी।