भरतपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
भरतपुर के लखनपुर थाना अधिकारी को धौलपुर ACB ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। थाना अधिकारी राम अवतार बैरवा ने एक व्यक्ति से उसके 4 लाख रुपए दिलवाने के एवज में 25 हजार की रिश्वत मांगी थी।
शनिवार को परिवादी 20 हजार रुपए देने आया तो धौलपुर ACB ने थाना अधिकारी को रंगे हाथों घूस लेते पकड़ लिया। लखनपुर थाने पर राम अवतार बैरवा सब इंस्पेक्टर तैनात है। मई गांव का रहने वाला देवेंद्र सिंह शहद का व्यापार करता है।
उसने एक व्यक्ति को 4 लाख 35 हजार का शहद बेचा था, लेकिन व्यक्ति ने देवेंद्र को उसके पैसे नहीं दिए। इसके बाद देवेंद्र ने लखनपुर थाने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए थाना अधिकारी राम अवतार देवेंद्र से 25 हजार की रिश्वत मांग रहा था।
थाना अधिकारी देवेंद्र को पैसे देने का बार-बार दबाव बना रहा था। जिसके बाद देवेंद्र ने इसकी शिकायत धौलपुर ACB को की। इस पर धौलपुर ACB ने पहले शिकायत का सत्यापन किया। शनिवार को जब परिवादी देवेंद्र थाना अधिकारी को 20 हजार रुपए देने गया तो ACB ने थाना अधिकारी राम अवतार बैरवा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
0 टिप्पणियाँ