बांसवाड़ा ब्यूरो रिपोर्ट। 

बांसवाड़ा में लगातार हो रही बारिश के चलते संभाग के सबसे बड़े माही डेम के 10 गेट शनिवार सुबह होते ही खोल दिए हैं। इन गेटों से 10 हजार क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है।

बांसवाड़ा का सबसे बड़ा माही डेम की कुल भराव क्षमता 281 मीटर है, जबकि बांसवाड़ा में हो रही बारिश के चलते बांध 280 मीटर से ज्यादा भर गया। बांध में लगातार पानी की भारी आवक के चलते माही डेम के अधिकारियों ने गेट खोलने का निर्णय लिया। इसके बाद शनिवार को माही के 10 गेट खोले गए। माही डेम के इंजीनियरों ने बताया की डेम के 8 गेट को एक-एक मीटर तक खोला गया है, जबकि 2 गेट को आधा-आधा मीटर ही खोला गया है। इन गेट से 50 हजार क्यूसेक पानी की लगातार निकासी हो रही है। माही डेम के एक साथ 10 गेट खोलने से पानी की भारी निकासी को देखने कई लोग उमड़ पड़े। बता दें कि इस बार मानसून में माही डेम के गेट दूसरी बार खोले गए हैं।