टोंक ब्यूरो रिपोर्ट। 

अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ के बैनर तले विभिन्न संगठनों के कर्मचा​रियों ने अपनी मांगों को लेकर काले कपड़े पहनकर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया।

कर्मचारियों का कहना था कि 8, 16, 24, 32 पर चयनित वेतनमान देने, वेतन विसंगतियां दूर करने सहित 15 सूत्रीय मांगों के समर्थन में कर्मचारियों ने आज नेहरू गार्डन से लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय तक वाहन रैली निकाली और प्रदर्शन किया।

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर संवेदनशील हैं लेकिन सरकार सकारात्मक रुख नहीं दिखा रही है। इसलिए कर्मचारियों ने अपनी मांगों पर सुनवाई नहीं होने के कारण राज्य सरकार को अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए काले कपड़े पहन कर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। जिस तरह पुरानी पेंशन बहाल कर सरकार ने लाखों कर्मचारियों का भला किया है, उसी तरह वेतन विसंगति दूर कर गरीब कर्मचारी के कल्याण के लिए कदम उठाए जाएं। उन्होंने संविदा कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कर्मियो, ठेका कर्मियों को नियमित करने की बात पर जोर दिया।