बीकानेर ब्यूरो रिपोर्ट। 

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाने में कार्यरत एक कांस्टेबल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में जैसलमेर के रामदेवरा स्थित राम सरोवर में मिला। 16 अगस्त को एक पेशी के लिए जैसलमेर गया था। दो दिन से उसका फोन बंद होने से परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई।

पुलिस के अनुसार कांस्टेबल रमेश थालोड़ पिछले करीब दो माह से श्रीडूंगरगढ़ थाने से गैरहाजिर था और पिछली 16 अगस्त को अपने परिजनों को जैसलमेर तारीख पर पेशी के लिए जाने की बात कह कर घर से निकला था। वह जैसलमेर नहीं पहुंचा था। दो दिन से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई थी। इस बीच शुक्रवार सुबह उसका शव रामसरोवर तालाब में मिला। ग्रामीणों ने तालाब में शव देखकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव मोर्चरी में रखवाया। पड़ताल करने पर शव की पहचान थालोड़ के रूप में हुई। मौके पर एडिशनल एसपी मूल सिंह, पोकरण सीओ कैलाश विश्नोई, रामदेवरा थानाधिकारी खम्माराम भी पहुंचे। मृतक रमेश के परिजनों को सूचित किया है। बताया जा रहा है कि रमेश पिछले लंबे समय से आंत के इंफेक्शन से जूझ रहा था और इसी कारण पिछले करीब 2 माह से श्रीडूंगरगढ़ थाने में भी गैर हाजिर था। रमेश थालोड़ का पैतृक गांव चूरू का रतनसर है, जहां सूचना मिलने पर परिजन रामदेवरा के लिए रवाना हो गए हैं।