अलवर ब्यूरो रिपोर्ट। 

अलवर में जज के घर चोरी हो गई। जज स्कीम 2 में किराए के मकान में रहते हैं। जज के घर से चांदी के गिलास, सिक्के व 20 हजार रुपए नकदी सहित अन्य सामान चोरी हुआ है।

जज गोविंद अग्रवाल मूल रूप से जयपुर के प्रताप नगर के रहने वाले हैं। वे मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण अलवर कोर्ट में जज हैं। शहर कोतवाली में जज ने रिपोर्ट दी है कि 16 अगस्त को सुबह 10 बजे वे घर से ऑफिस चले गए थे।

इसके बाद शाम 5 बजे वापस लौटे। वापस आए तो घर में पानी के टैंक का ढक्कन निकला हुआ मिला। खिड़की की ग्रिल टूटी हुई थी। अंदर गए तो पूरा सामान बिखरा मिला। अलमारी के ताले टूटे मिले। घर में मोटे तौर पर चार चांदी के सिक्के, गिलास, बीस हजार रुपए नकद, छोटे-मोटे जेवर व अन्य सामान चोरी हुआ है।

घर का पूरा सामान देखने के बाद चोरी हुए पूरे सामान का पता चल सकेगा।

पुलिस लगी जांच में

एएसआई अरुण कुमार ने बताया कि जज के घर में चोर पास के मकान की तरफ से घुसे। जहां पेड़ लगे हैं। उनके पास से अंदर गए। खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश कर गए। पुलिस ने मौका मुआयना किया। आवश्यक जगहों के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने कहा जल्द मामले का खुलासा करेंगे।