अलवर ब्यूरो रिपोर्ट।
हैलो,,,,,,हां कौन बोले रहो हो। बोलिए किससे बात करनी है। अरे सॉरी आपको लग गया। वैसे आप कौन बोल रहे हैं। आप बोलिए किससे बात करनी है। मुझे तो आपसे ही बात करनी है। मैं अकेली हूं। इसलिए आपको फोन लग गया था। वैसे मैं अकेली हूं। आप बात कर सकते हैं। बस इसी तरह बातों का सिलसिला शुरू होता है और एक-दो दिन बाद महिला किसी जगह मिलने का ऑफर देती है। सामने वाले व्यक्ति काे पता नहीं होता कि यह महिला ठगी व लूट करने वाली गैंग का हिस्सा है। जब व्यक्ति महिला को लेकर कहीं जाता है तो वहीं पर उसकी पूरी गैंग आ जाती है। फिर उसका अपहरण कर फिरौती मांगी जाती है। जबर्दस्ती मारपीट कर बैंक से पैसे ट्रांसफर करा लिए जाते हैं। शिकायत करने पर रेप का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी जाती है। इसी तरह की गैंग को अकबरपुर थाना पुलिस ने पकड़ा है। दो दिन पहले एक आरोपी को पकड़ा था। अब महिला सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पति-पत्नी को गिरफ्तार किया
अकबरपुर थाना प्रभारी प्रेमलता ने बताया कि अनीता उर्फ मोनिका पत्नी पूनियाराम उम्र 28 साल निवासी परसादी का बास पूनखर थाना मालाखेड़ा अलवर व दूसरा पति पूनिया राम पुत्र सीताराम निवासी परसादी का पास पूनखर मालाखेड़ा को गिरफ्तार किया है।
तरीका ए वारदात
गैंग के लोग महिला अनीता से अनजान लोगों को फोन कराकर झांसे में लेते हैं। फिर होटल में बुलाते हैं। फिर अपहरण व मारपीट कर मोटी रकम लूटते हैं। उक्त आरोपियों की ओर से दो वारदात का पता चल चुका है। दो दिन पहले रैणी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को कार में पटक कर ले जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक आरेापी को गिरफ्तार किया था। तब इस गैंग का पता चला था। उसके बाद अब पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहले तीन लाख की ठगी कर चुके
कुछ दिन पहले ही एक आरोपी से 3 लाख रुपए की ठगी कर चुके है। इस मामले में भी गैंग ने यही तरीका काम लिया था।
0 टिप्पणियाँ