जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
होटल ग्रेंड उनियारा में आयोजित लैब ग्रोन ग्रीन डायमंड ज्वैलरी शो का रविवार को समापन हो गया। काव्य इम्पैक्स व एमोर के सौजन्य में आयोजित इस एक्जीबिशन में पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। काव्या इम्पैक्स के डायरेक्टर ललित अग्रवाल ने बताया कि दो दिन में करीब एक हजार विजिटर्स ने ज्वैलरी की खूबियों के बारे में जाना। एमोर के एमडी अभिषेक डालमिया ने बताया कि महिलाओं को ग्रीन डायमंड की ज्वैलरी खूब पसंद आ रही है। अधिकतर महिलाओं ने अपने बजट के हिसाब से ज्वैलरी खरीदी।
काव्या इम्पैक्स के शोरूम का जल्द शुभारंभ
ललित चौधरी ने बताया कि लैब ग्रीन डायमंड ज्वैलरी का राजस्थान में पहला शोरूम इसी माह में जयपुर के सुदर्शनपुरा इंडस्ट्रीयल एरिया में काव्या इम्पैक्स के नाम से खोला जा रहा है। शोरूम पर 20 हजार से लेकर 20 लाख रुपए तक की लैब् ग्रीन डायमंड ज्वैलरी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि देश में नेचुरल डायमंड के साथ-साथ लैब ग्रीन डायमंड की ज्वैलरी सेल होती है, मगर केवल लैब ग्रीन डायमंड का शोरूम प्रदेश में पहला होगा।
0 टिप्पणियाँ