जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

जयपुर में गन पाइंट पर बदमाशों ने एक बिजनेसमैन का किडनैप कर लिया। बंधक बनाकर बिजनेसमैन को टॉर्चर कर 25 लाख की डिमांड की गई। लाठी-डंडों से पीटते हुए धमकाया- जंगल में जिंदा जला देंगे, लाश क्या हड्डियां भी नहीं मिलेगी। दो दिन तक टॉर्चर कर 12.50 रुपए वसूलने के बाद परिवार को मारने की धमकी देकर छोड़ा गया। करधनी थाने में पीड़ित बिजनेसमैन ने किडनैप कर फिरौती वसूलने का मामला दर्ज करवाया है।

SI चमनलाल ने बताया कि बाल विहार कॉलोनी झोटवाड़ा निवासी बिजनेसमैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनका माइनिंग और स्टोन का काम कारोबार है। 8 जून की रात करीब 8:30 बजे वह खाना खाकर वॉक पर निकले थे। 206 बीघा पर टहलते समय एक स्विफ्ट कार पीछे से आए। बदमाशों ने गन पाइंट पर उसे किडनैप कर कार में डाल लिया। हथियार के दम पर बंधक बनाकर उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी।

तरह-तरह से पीटकर करते टॉर्चर
बिजनेसमैन ने बताया कि उसका किडनैप कर बदमाश हरियाणा ले गए। उसके साथ जमकर लाठी-डंडों से मारपीट कर 25 लाख की डिमांड की गई। तरह-तरह से टॉर्चर कर रिश्तेदार और दोस्तों से पैसे मंगवाने के लिए धमकाते। पैसे नहीं मंगवाने पर धमकाते जंगल में ले जाकर तुझे जिंदा मारकर जला देगे। तेरे घरवालों को तेरी लाश तो क्या हड्डियां भी नहीं मिलेगी। हमने ऐसे 16 कांड कर दिए, एक कांड और सही। अब बता तू पैसे कितनी देर में मंगा रहा है।

3 बार में 12.50 लाख वसूले
बार-बार जिंदगी की भीख मांगने पर टॉर्चर कर दो दिन में रिश्तेदार-परिचितों को कॉल करवाकर तीन बार में 12.50 लाख रुपए वसूल लिए। पुलिस शिकायत करने पर पत्नी-बच्चों को किडनैप कर मारने की धमकी देकर छोड़ दिया। किडनैपर के चुंगल से छूटने पर नारनौल से बस में बैठकर जयपुर अपने घर लौट आए। 21 जून से दोबारा कॉल कर 10 लाख की डिमांड करने लगे। धमकाया- मेरे साथी गोली कांड में बंद उनको डलवाने के लिए 10 लाख मांग रहे है। रुपए नहीं दिए तो तेरी पत्नी-बच्चों को उठा लेगे। मिल रही धमकियों से घबराए बिजनेसमैन ने करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।