कोटा - हंसपाल यादव 
पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे कोटा में रविवार को आयोजित महारैली में मौजूद विशाल जनसमूह के बीच आगामी चुनाव के लिए शंखनाद कर दिया। उन्होंने ईआरसीपी, कोटा एयरपोर्ट, इलाज व कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार पर प्रहार किए। वहीं हाड़ौती अंचल व राजस्थान की जनता से अपने अटूट रिश्तों को भी रेखांकित किया। उन्होंने कांग्रेस सरकार को आगाह करते हुए हाड़ौती वासियों को दो पंक्तियां समर्पित की और भाजपा की विजय का संकल्प दिया।
"यहां शक्ति और साहस की,घर-घर अलग कहानी है,
क्रांति की मशाल लिए यहाँ,पग-पग एक जवानी है,
चट्टानों को चीर कर रख दे, इसकी अजब रवानी है,
ऐ सियासत भूल न जाना,यह चम्बल का पानी है
ऐ सियासत भूल न जाना,यह चम्बल का पानी है ॥"
उन्होंने कहा, इसलिए चंबल की धरा से विजय का संकल्प ले कर जायें कि हमें भाजपा की सरकार बनानी है। हाड़ौती से मेरा आज का नहीं, 34 सालों का रिश्ता है। मैं पहली बार 1989 में झालावाड़ से सांसद बनी, तब पहली बार कोटा होते हुए झालावाड़ गई थी। इन 34 सालों में हाड़ौती वासियों ने जो प्यार,आशीर्वाद,साथ और सहयोग दिया वह मेरे लिए अनमोल है। 2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो हाड़ौती ने भाजपा को 17 में से 10 सीटें दी। यानि कैसी भी परिस्थियाँ हों हाड़ौती ने लगातार आशीर्वाद दिया।
भाजपा कार्यकर्ताओं व जनता का उमङा जनसैलाब 
कोटा पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने हाडोती में एक बार साबित कर दिया कि भीड़ जुटाने में उनका कोई मुकाबला नहीं है। राजे ने पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल की सभा में जमकर तारीफ की। इस दौरान मंच पर विधायक प्रताप सिंह सिंह सिंघवी, पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, बाबूलाल वर्मा, यूनुस खान, राजपाल सिंह शेखावत सांसद दुष्यंत सिंह, कोटा लाडपुरा विधायक कल्पना देवी समेत कई सांसद विधायक मौजूद रहे।