जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

जयपुर में दिनदहाड़े बदमाशों ने प्रॉपर्टी कारोबारी की हत्या का प्रयास किया। बदमाशों ने उसे तीन गालियां मारीं। वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। रविवार दोपहर करीब 2 बजे बदमाशों ने कारोबारी के ऑफिस में धावा बोला। वहां उसे बंधक बना लिया। एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। शाम पांच बजे तक उसे टॉर्चर करते रहे। पैसे नहीं मिले तो उसे गोली मार दी। बदमाशों ने ऑफिस में ही उसे बंद कर दिया। नीचे खड़ी उसकी वरना कार भी ले गए। मामला सांगानेर मुख्य बाजार का है।

कमर के नीचे लगीं गालियां
मालपुरा गेट थाना पुलिस ने बताया- रविवार दोपहर 2 बजे तीन बदमाश गणेश नारायण चौधरी की दुकान में घुसे। इन बदमाशों के पास पांच पिस्टल थीं। एक बदमाश ने अपना नाम हिसार का सुरेश ढंडोरिया बताया और गणेश से एक करोड़ की रंगदारी मांगी। बदमाशों ने तुरंत 10 लाख रुपए का इंतजाम करने को कहा। गणेश नारायण ने अपने रिश्तेदार से बात की। उस रिश्तेदार का पेट्रोल पंप है। एक बदमाश पेट्रोल पंप रकम लेने गए। पर पैसों का इंतजाम नहीं हो पाया। बदमाश खाली हाथ लौट आया। इसके बाद तीनों बदमाशों ने गणेश के साथ जमकर मारपीट की। उसके पैर में तीन गोलियां मारीं। दो गोलियां घुटनों से नीचे और एक गोली जांघ पर लगी है।

मोबाइल तोड़ा
बदमाशों ने गणेश का मोबाइल तोड़ा और उसे उसके केबिन में बंद कर के उसकी कार लेकर भाग गए। केबिन से बाहर निकले गणेश ने शोर किया तो स्थानीय लोग पहुंचे और उसे फोर्टिज हॉस्पिटल पहुंचाया। स्थानीय व्यापारियों ने इस संबंध में मालपुरा गेट थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कराई, पर बदमाश पकड़ में नहीं आए।

बाहर राज्यों और जिलों के बदमाशों का आतंक
प्रॉपर्टी कारोबारी पर रंगदारी के लिए उसी की दुकान में हुई फायरिंग की घटना के बाद पूरे सांगानेर मार्केट में हड़कंप मच गया। बदमाश भरे बाजार में प्रॉपर्टी कारोबारी के कार्यालय में हथियार लेकर घुसे। उसे तीन घंटे तक दुकान में ही बंधक बनाकर मारपीट करते रहे। गोली मारते समय बदमाशों ने गणेश को कहा- हमें पता है कि तेरे पास बहुत पैसा है। हमारे लोग काफी समय से तेरी रेकी कर रहे हैं। तेरी फील्डिंग लगा दी गई है। पैसा नहीं मिला तो जान से जाएगा। इसके बाद बदमाशों ने उस पर तीन राउंड फायरिंग की। फायरिंग की जानकारी मिलने पर मालपुरा गेट थाना पुलिस और सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे।