जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को राज्य स्तरीय पालनहार लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के तहत 5,91,730 लाभार्थियों के बैंक खातों में 87,36,56,750 रुपए की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से हस्तांतरित करेंगे। मुख्यमंत्री आवास पर दोपहर 12 बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। प्रदेश के सभी जिलों में भी जिला स्तरीय लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी जिले वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्य स्तरीय संवाद कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
बजट में पालनहार योजना में 0 से 6 वर्ष आयु के बच्चों के लिए प्रतिमाह दी जाने वाली सहायता राशि 500 से बढ़ाकर 750 रुपए प्रतिमाह और 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग को देय राशि एक हजार से बढ़ाकर 1500 रुपए प्रतिमाह करने की घोषणा की थी। वर्तमान राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में योजना पर 2516 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं।
निरोगी राजस्थान संकल्पना: 473 चिकित्सा संस्थानों के भवनों का होगा निर्माण
निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार हर शहर, गांव-ढाणी तक चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार कर रही है। स्वास्थ्य केंद्रों के क्रमोन्नयन से लेकर संस्थानों के सुदृढ़ीकरण सहित स्वास्थ्य सेवाओं को मजूबत बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐसे विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 473 चिकित्सा संस्थानों के भवनों का निर्माण कराया जाएगा। इसमें विभिन्न स्त्रोतों से 2185 करोड़ रुपए से अधिक राशि व्यय होगी। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इनमें सामुदायिक, प्राथमिक, उप स्वास्थ्य केंद्र, जिला चिकित्सालय, ट्रोमा सेंटर, सैटेलाइट चिकित्सालय, मातृ एवं शिशु चिकित्सालय, उप जिला चिकित्सालय सहित अन्य चिकित्सा संस्थान शामिल हैं।
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा: 44 करोड़ का अति. बजट
राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 में 40 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ स्थलों की यात्रा कराने का लक्ष्य रखा है। गहलोत ने इसके लिए 44 करोड़ रु. के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है। पहले 46 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। इस स्वीकृति से यात्रियों को हवाई और रेल के जरिए विभिन्न तीर्थ स्थलों पर यात्रा कराई जाएगी।
धार्मिक: श्री गोपाल जी मंदिर का जीर्णोद्धार, 2 करोड़ मंजूर
राज्य सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने तथा यात्रियों के लिए विभिन्न सुविधाएं विकसित करने के लिए कार्य कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने जयपुर की पंचायत समिति जालसू के रोजदा स्थित श्री गोपाल जी मंदिर परिसर में विकास कार्यों के लिए वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है। गहलोत की स्वीकृति से मंदिर परिसर में 2 करोड़ रुपए की लागत से कार्य होंगे।
शिक्षा : साबला में खुलेगा कॉलेज, 21 पद सृजित होंगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डूंगरपुर के साबला में नवीन सरकारी कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। साथ ही गहलोत ने कॉलेज के संचालन के लिए 21 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। प्रस्ताव के अनुसार, डूंगरपुर जिले के साबला में 4.50 करोड़ रुपए की लागत से कॉलेज भवन का निर्माण किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ