बहरोड़-कोटपूतली ब्यूरो रिपोर्ट। 

हरियाणा के डिप्टी सीएम व JJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला कोटपूतली पहुंचे। यहां उन्होंने JJP को ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित किया। चौटाला के कोटपूतली पहुंचने पर प्रधान महासचिव रामनिवास यादव के नेतृत्व में हल भेंट कर व 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया।

चौटाला ने जनसभा का संबोधित करते हुए कहा कि JJP के गठन के बाद मात्र 11 महीने में हमने मेहनत कर हरियाणा में 10 विधायक जिताकर लाए। राजस्थान में भी हमने मेहनत शुरू कर दी है और प्रदेश की आगामी सरकार में सबसे बड़ी हिस्सेदारी JJP की रहेगी। चौटाला ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार साल में प्रदेश पिछड़ गया है।

गहलोत-पायलट के विवाद के चलते यहां कोई काम नहीं हुए। राजस्थान में अपराध बढ़े है और पेपरलीक माफिया पनपे है। अब जनता के पास मौका है इसे सुधारने का। आने वाले चुनावों में जनता इन्हें सबक सिखाएगी।

हरियाणा के किसान देश मे सबसे खुशहाल है। सत्ता में किसान की हिस्सेदारी होगी तब ही किसान का सर्वांगीण विकास होगा। राजस्थान में भाजपा से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा से बात चल रही है। अगर गठबंधन हुआ तो JJP राजस्थान में भाजपा के साथ मिलकर 28-30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।