भरतपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
किसान कामगार एकता एकता का सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन शनिवार को नुमाईश मैदान किया गया। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर एंबुलेंस से पहुंचे। ज्ञात रहे कि हाल ही में चंद्रशेखर पर गोली चलाई गई थी, जिसमें गोली उनकी कमर को छूकर निकली थी।
सुरक्षा के मद्देनजर चंद्रशेखर के साथ बड़ी तादाद में हथियारबंद सुरक्षाकर्मी थे। सभा में उन्होंने कहा कि प्रदेश में नकल माफिया भी एक बड़ी समस्या है। सरकार इसको रोकने में असफल है। सरकार एससी एसटी व पिछड़ों से भेद-भाव करती है। भरतपुर में बजरी माफिया एक बहुत बड़ी समस्या है। बजरी माफिया के कारण लोगों को 4 हजार रुपये महंगा बजरी खरीदनी पड़ती है। लेकिन निकम्मी सरकार कोई एक्शन नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि जब अधिकारों की बात करते हैं तो दिल्ली में बैठे लोग सीबीआई व ईडी की रेड करवाते हैं। उससे नहीं डरा तो अब गोलियां चलवा रहे हैं।
बेरोजगारी व महंगाई पर सवाल करने पर ये चुपी साध लेते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक सामाजिक न्याय का मिशन पूरा नहीं करूंगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा। सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर सरकार उनको दबाने की कोशिशें करती है। राजस्थान में जब आपकी सरकार होगी तो आपको कोई खतरा नहीं होगा। उन्होंने ईआरसीपी मुद्दा भी उठाया। अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राधेराम गोदारा ने कहा कि पिछड़ा, किसान, बुजुर्ग,एससी एसटी की आवाज दिल्ली तक गूंजेगी। जब तक हमारी एकता रहेगी कोई गोली नहीं चला सकता। एकता में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी बिहार के प्रभारी राधे बिहार, पुष्पेंद्र सिंह चौधरी,रविंद्र भट, सुमित अंबेश, बनवारी लाल कुड़ी आदि ने विचार रखे।
0 टिप्पणियाँ