अलवर ब्यूरो रिपोर्ट। 

बानसूर के गांव मुगलपुर में आज गुर्जर सम्राट मिहिर भोज का बोर्ड का फीता काट कर अनावरण किया गया। इस दौरान समाज के युवाओं ने कस्बे में जुलूस निकाला और शहीद हंसराज गुर्जर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर नमन किया गया।

मिहिर भोज बोर्ड का अनावरण समाजसेवी श्याम जगतसिंह तंवर ने किया। इस दौरान ग्रामीणों ने समाजसेवी का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि हमारे गुर्जर प्रतिहार ऐसे वीर थे जो कि एक तरफ समुद्र और एक तरफ हिमालय और चौथी और खुद गुर्जर प्रतिहार थे। लेकिन दुश्मन को हर बार मात दी गई। इसी को लेकर उनकी याद में गांव मुगलपुर में गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज का बोर्ड लगाया गया है। इस दौरान समाज सेवी श्याम सिंह तंवर ने अपने पिता स्व. जगत सिंह तंवर की याद में गांव में एक वाटर कूलर लगवाने की घोषणा की गई।

ये रहे मौजूद

इस दौरान ज़िला पार्षद पूर्ण चंदेला,विक्रम गुज्जर,सीताराम ,राजेंद्र युवा नेता ,ढोलाराम ,रामकुवर पंच, देशा,लेकराम रावत ,अमर सिंह तंवर,अमर सिंह सरपंच देवशान ,राजेंद्र गुर्जर सहित ग्रामीण मौजूद रहे।