उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 
देवशयनी एकादशी एवं महाराज  कुँवराणी श्रीमती महिमा कुमारी जी मेवाड के जन्म दिवस की वर्षगांठ के मांगलिक  शुभ  अवसर पर महाराज कुमार श्री विश्वराज सिंह जी मेवाड़ एवं महाराज कुँवराणी श्रीमती महिमा कुमारी जी मेवाड़ ने आज सर्व समाज के साथ मंडपिया पहुंच कर भगवान श्री साँवरियाजी (मंडफिया) के दर्शन किये। साँवरिया जी की आरती के दर्शन करने के  बाद डॉ. अर्जुन सिंह चुण्डावत ( पूर्व प्रधान- भदेसर ) द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह में उपस्थित जन समुदाय के साथ सस्नेह भागीदारी में शामिल होकर वार्तालाप किया। स्नेह मिलन समारोह में महाराज कुमार विश्वराज सिंह जी मेवाड़ ने उद्बोधन में आशीर्वाद स्वरूप कहा की किसी भी परिस्थिति में भाईचारा और सामाजिक सौहार्द बना रहना चाहिए। 
हमारे सभी पर सांवरिया सेठ की कृपा बनी रहे और ठाकुर जी हमें सद्बुद्धि बक्षे। समारोह में उपस्थित होने के लिए सभी उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त किया । उसके बाद महाराज कुँवराणी श्रीमति महिमा कुमारी जी मेवाड़ ने अपने उद्बोधन में बताया के सांवरिया सेठ एवं मां बायण माता की अपन सभी पर कृपा बनी रहे। आज मेरे जन्म दिवस के अवसर पर इस तरह आयोजन में शामिल होकर आप सब ने बहुत प्यार और सम्मान दिया, यह मेरे लिए खुशी की बात है । इस प्रकार से पहली बार देव स्थल पर मेरे जन्म दिवस का आयोजन हुआ है,यह मेरे लिए बहुत हर्ष का विषय है। समारोह में उपस्थित सभी सर्व समाज के प्रतिनिधियों का हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ।
महाराज कुवराणी जी के सम्मान समारोह में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा उदयपुर के  चंद्रवीर सिंह चुंडावत (करेलिया), महेंद्र सिंह चुंडावत (पाखंड), कृष्णपाल सिंह चुंडावत(ब्यावर),डॉ जितेंद्र सिंह चुंडावत (मायदा) प्रताप सिंह जी झाला "तलावदा", हनुवंत सिंह जी आकोला, कर्नल रणधीर सिंह जी बस्सी, जनक सिंह जी बस्सी , सुरेन्द सिंह झाला "खाखराखेडा-झाडोल" , जयराज सिंह चुंडावत, गिरवा शाखा के अध्यक्ष शिवदान सिंह डाकन कोटड़ा,देवेंद्र सिंह मटुन,सरदार सिंह डाकन कोटड़ा,नाहर सिंह डाकन कोटड़ा आदी ने सम्मान समारोह में नजराना प्रस्तुत किया और पुष्प गुच्छ भेंट कर भागीदारी निभाई। कुँवराणी श्रीमती महिमा कुमारी जी मेवाड़ के स्वागत मे एडवोकेट कृष्णपाल सिंह चुण्डावत भदेसर और युवा कार्यकर्ताओं द्वारा महाराज कुमार साहब व कुंवराणी साहिबा का 30 किलो वजन की पुष्प माला पहना कर बधाई और शुभ कामना ज्ञापित की।