श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा
सादुलशहर विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ ने ग्राम पंचायत खाटलबाना में 33/11 केवी 3.15 एमवीए पावर के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का लोकार्पण गुरुवार को किया।
विधायक जांगिड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार ने हर क्षेत्र मे अभूतपूर्व कार्य किए हैं। सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र में एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के कार्य हुए हैं।
पंचायत समिति प्रधान सुरेंद्र पाल सिंह बराड़ ने कहा कि ग्रामवासियों ने जो भी काम बताएं, वह पूर्ण करवाने के प्रयास किए गए हैं। एक्सईएन रिशपाल चारण ने बताया कि अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगने से एक ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने पर दूसरे ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति जारी रहेगी।
कार्यक्रम में खाट लबाना सरपंच सीमा देवी, जसविंद्र गांधी, डायरेक्टर अजीत सिंह मल्ली, सुखदेव सिंह भलूरिया, वेद प्रकाश, मनोज सुथार सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ