सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर जिला कारागृह के जेल प्रहरी पुलिस के समान वेतन भत्तों आदि मांगों को लेकर मैस का बहिष्कार कर आज तीसरे दिन भी धरने पर रहे। जेल प्रहरियों ने मांगे पूरी नहीं होने तक मैस का बहिष्कार कर धरना जारी रखने की चेतावनी दी है। जेल प्रहरी मैस का बहिष्कार कर जिला कारागृह परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है । जेल प्रहरियों ने कहा कि पुलिस के समान वेतन भत्तों एवं वेतन विसंगति की मांग के सानिध्य में प्रतिनिधि मंडल के बीच 1998 से चली आ रही वेतन विसंगती को दूर करने के लिए आश्वस्त किया गया था। लेकिन जेल प्रहरियों की मांग आज भी जस की तस है। इसके चलते जेल प्रहरियों ने अनिश्चितकाल तक काली पट्टी बांधकर सांकेतिक रूप से मैस का बहिष्कार किया है। साथ ही अनुशासन में रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कारागृह पर ड्यूटी करने एवं गांधीवादी तरीके से अनशन करने का निर्णय लिया है। इसके चलते जेल प्रहरी 21 जून से लगातार अपनी मांगों को लेकर मैस का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जेल प्रहरियों ने बताया कि जब तक वेतन विसंगति दूर नहीं हो जाती तब तक उनका मैस बहिष्कार कर धरना अनिश्चिकाल तक जारी रहेगा।
0 टिप्पणियाँ